Wayanad landslides: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दावे पर प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि भूस्खलन (Wayanad landslides) की घटना से पहले कोई रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया था. वो बोले कि ये आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री विजयन बोले, इस इलाके के लिए रेड अलर्ट नहीं था. हालांकि, घटना के बाद कुछ घंटों बाद अलर्ट जारी किया गया था.

 

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (31 जुलाई) को लोकसभा में कहा कि आपदा की आशंका के मद्देनजर केरल सरकार को पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. अमित शाह ने कहा कि आपदा से पहले जारी की गई चेतावनियों पर अधिकतर राज्य ध्यान देते हैं लेकिन केरल सरकार ने आपदा को लेकर जारी अलर्ट को नजरअंदाज कर दिया. 

 

क्या बोले अमित शाह?

 

लोकसभा में वायनाड भूस्खलन पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मेरा बस एक ही अनुरोध है कि सभी राज्य सरकारों को उन्हें दी गई प्रारंभिक चेतावनियों के बाद निवारक कार्रवाई करनी चाहिए. मैं केरल के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार राज्य सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और हम राहत और पुनर्वास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'

 

जारी है बचाव अभियान- विजयन

 

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, 'वायनाड में बचाव अभियान लगातार जारी है. यह एक दर्दनाक आपदा है. अब तक 144 शव बरामद किए जा चुके हैं जिनमें 79 पुरुष और 64 महिलाएं हैं. अभी भी 191 लोग लापता हैं.  आपदा क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं और बचाए गए लोगों को आवश्यक चिकित्सा उपचार प्रदान किया जा रहा है.'

 

क्या बोले राहुल गांधी?

 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'वायनाड में यह बहुत बड़ी त्रासदी है और सेना वहां अच्छा काम कर रही है. मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि हम वायनाड के लोगों का समर्थन करें और मैं सरकार से वायनाड के लोगों की मदद करने का अनुरोध करता हूं. यह दूसरी बार है जब यह त्रासदी हुई है, यह 5 साल पहले भी हुई थी. यह स्पष्ट है कि इस क्षेत्र में एक पारिस्थितिक मुद्दा है, इसलिए इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए और जो भी हाई-टेक समाधान सामने लाया जा सकता है, वह अच्छा होगा.'

 

केरल के वायनाड में बचाव अभियान पर वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल एपी सिंह ने कहा, "हेलीकॉप्टर समेत हमारी सभी चीजे वायनाड में तैनात हैं. कल (30 जुलाई) मौसम की वजह से उड़ान प्रभावित हुई थी लेकिन आज (31 जुलाई) ऑपरेशन जारी है.' न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक वायनाड भूस्खलन में 144 लोगों की मौत हुई है. 

 

(इनपुट पीटीआई से भी)