(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wayanad Landslide: छुट्टी मनाने केरल गए ओडिशा के दो डॉक्टर लापता, तलाश में जुटी NDRF की टीमें; 1 महिला गंभीर रूप से घायल
Doctor Missing: ओडिशा के कैबिनेट मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि दोनों लापता डॉक्टर और उनकी पत्नियां जल्द ही ओडिशा में अपने परिवारों से मिल जाएंगे.
Wayanad Landslide: ओडिशा के दो डॉक्टर अपने परिवार के साथ सोमवार (29 जुलाई) को केरल में छुट्टी मनाने के लिए घूमने गए थे. फिलहाल, दोनों ही लापता हो गए हैं. ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब केरल का वायनाड विनाशकारी भूस्खलन से प्रभावित है, जिसमें कम से कम 158 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. जबकि, बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार (29 जुलाई) को छुट्टी मनाने केरल गए ओडिशा के दो डॉक्टर लापता हो गए हैं. इस बीच ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त केरल के अपने समकक्ष के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं. मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि डॉ. बिष्णु रसद चिन्हारा और डॉ. स्वाधीन पांडा अपनी पत्नियों के साथ केरल में छुट्टियां मनाने गए थे.
उम्मीद है जल्द ही दोनों डॉक्टर्स अपने परिजनों से मिलेंगे- सुरेश पुजारी
इस बीच ओडिशा के कैबिनेट मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि दोनों लापता डॉक्टर और उनकी पत्नियां जल्द ही ओडिशा में अपने परिवारों से मिल जाएंगे. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने उनकी पत्नियों का पता लगा लिया गया है, लेकिन हमें अभी भी दोनों डॉक्टरों के बारे में कोई खबर नहीं है. फिलहाल, वायनाड में एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के कामों पर लगी हुई हैं. इसके साथ ही जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
वायनाड के लिनोरा विला होटल में रुके थे दोनों डॉक्टर दंपत्ति
यह दम्पति 29 जुलाई को वायनाड आया था, जहां उन्होंने लिनोरा विला होटल में चेक-इन किया था. हालांकि, सोमवार रात मेप्पाडी और चूरल माला पहाड़ी इलाकों में हुए भूस्खलन से इलाके में बाढ़ आ गई. उधर, डॉ. बिष्णु रसद चिन्हारा के पिता अमर प्रसाद चिन्हारा ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे से आखिरी बार सोमवार रात को बात की थी, जब वे होटल में ठहरे थे. उन्होंने कहा, "मेरी बहू को मंगलवार (30 जुलाई) को बचा लिया गया था, और उसने किसी और के मोबाइल फोन से फोन किया था. क्योंकि वे भूस्खलन में सब कुछ खो चुके हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल, मेरे बेटे के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है.
डॉ. स्वाधीन पांडा की पत्नी स्वीकृति की हालत गंभीर
इसके अलावा ओडिशा के अन्य डॉक्टर स्वाधीन पांडा की पत्नी स्वीकृति की हालत गंभीर है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: सस्ता होगा लाइफ इंश्योरेंस? नितिन गडकरी ने निर्मला सीतारमण को लिखी चिट्ठी, हो सकता है बड़ा फैसला