Priyanka Gandhi Net Worth: 1.15 करोड़ रुपये का सोना, 59 किलो चांदी, दिल्ली में फार्महाउस, जानें कितनी संपत्ति की मालकिन हैं प्रियंका गांधी
Priyanka Gandhi Vadra Net Worth: चुनाव आयोग को सौंपे गए अपने हलफनामे में प्रियंका गांधी ने बताया है कि कि उनके पास 4.27 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें तीन बैंक खातों में अलग-अलग राशि जमा है.
Priyanka Gandhi Vadra Net Worth: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार (23 अक्टूबर 2024) को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. नॉमिनेशन फॉर्म के साथ जमा किए एफिडेविट में प्रियंका गांधी ने अपने पास मौजूद संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी. प्रियंका गांधी ने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.
चुनाव आयोग को सौंपे गए इस एफिडेविट में प्रियंका गांधी ने बताया है कि कि उनके पास 4.27 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें तीन बैंक खातों में अलग-अलग राशि जमा है. इसके अलावा म्यूचुअल फंड में निवेश, पीपीएफ, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की ओर से गिफ्ट में दी गई होंडा सीआरवी कार और 4,400 ग्राम सोना शामिल है. सोने की कुल कीमत 1.15 करोड़ रुपये है. इनके पास 59 किलो चांदी भी है.
7.41 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति
प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग को जानकारी दी है कि उनके पास 7.41 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें नई दिल्ली के महरौली इलाके में कृषि भूमि और वहीं पर स्थित एक फार्महाउस बिल्डिंग में आधा हिस्सा शामिल है. इनकी कीमत 2.10 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके पास हिमाचल प्रदेश के शिमला में खुद से अर्जित एक घर है, जिसकी वर्तमान कीमत करीब 5.63 करोड़ रुपये से अधिक है.
पति रॉबर्ट वाड्रा के पास 39 करोड़ की चल संपत्ति
वहीं, प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की चल संपत्ति 39 करोड़ रुपये है. उनके पास 27.64 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. प्रियंका गांधी पर 15.75 लाख रुपये की देनदारी है, जबकि पति पर 10 करोड़ रुपये की देनदारी है. प्रियंका गांधी की आय के स्रोत में किराया, बैंकों से ब्याज, निवेश और अन्य साधन शामिल हैं, जबकि पति रॉबर्ट वाड्रा की आय के स्रोतों में व्यवसाय, किराया, बैंक ब्याज, निवेश और अन्य शामिल हैं.
प्रियंका गांधी के पास कितनी संपत्ति
चल संपत्ति | 4,24,78,689 रुपये |
अचल संपत्ति | 7,74,12,598 रुपये |
कुल संपत्ति | 11,98,91287 रुपये |
देनदारियां | 15,75,000 रुपये |
2023-24 में दिखाई गई आय | 15,09,220 रुपये |
रॉबर्ट वाड्रा के पास कितनी संपत्ति
चल संपत्ति | 37,91,47,432 रुपये |
अचल संपत्ति | 27,64,38,633 रुपये |
कुल संपत्ति | 65,55,86,065 रुपये |
देनदारियां | 10,03,30,374 रुपये |
2023-24 में दिखाई गई आय | 15,09,220 रुपये |
ये भी पढ़ें
Cyclone Dana: भयंकर हुआ तूफान दाना! दहाड़ने लगा समंदर, एयरपोर्ट बंद, 10 लाख लोगों को निकाला गया