'बहुत दुखी हूं, वायनाड में 15 करोड़ रुपये और 300 घर बनवाऊंगा...', ठग सुकेश चंद्रशेखर का ऐलान
सुकेश चंद्रशेखर ने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार करे और इसका उपयोग भूस्खलन त्रासदी से प्रभावित लोगों के कल्याण और पुनर्वास के लिए करे.
कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने वायनाड (Waynad Landslide) में हुए भूस्खलन के लिए 15 करोड़ रुपये की घोषणा की है. उसने केरल के मुख्यमंत्री (Kerala CM) पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) को पत्र लिखकर उनसे मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में उसकी ओर से 15 करोड़ रुपये के योगदान को स्वीकार किए जाने का अनुरोध किया है. चंद्रशेखर यहां मंडोली जेल में बंद है.
उसने कहा कि केरल जिस स्थिति से गुजर रहा है, वह उसे देखकर बहुत दुखी है और जरूरत के इस समय में वह सहायता करना चाहता है. चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने उसकी ओऱ से यह पत्र लिखे जाने की पुष्टि की.
पत्र में कहा गया है, 'मैं अपने फाउंडेशन की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 15 करोड़ रुपये का योगदान स्वीकार किए जाने का अनुरोध करता हूं... आज किए जा रहे उपर्युक्त योगदान के अलावा, मैं प्रभावितों की मदद के मकसद से 300 मकानों के तत्काल निर्माण में योगदान के लिए भी अपना सहयोग देने का वचन देता हूं.'
चंद्रशेखर ने दावा किया कि यह योगदान वैध व्यावसायिक खातों से दिया जाएगा. उसने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार करे और इसका उपयोग भूस्खलन त्रासदी से प्रभावित लोगों के कल्याण और पुनर्वास के लिए करे.
केरल सरकार ने चंद्रशेखर के पत्र का अभी तक जवाब नहीं दिया है. सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को धोखा देने के आरोप में जेल में बंद हैं.
अधिकारियों के अनुसार, 30 जुलाई को मुंडक्कई और चूरलमाला में हुए विनाशकारी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है. स्थानीय प्रशासन की ओर से बुधवार को रिपोर्य जारी की था, जिसके आंकड़ों के अनुसार 138 लोग अब भी लापता हैं.
यह भी पढ़ें:-
बांग्लादेश की सत्ता संभालते ही मोहम्मद यूनुस को भारत की 50 हस्तियों ने लिखा पत्र, कर डाली ये बड़ी मांग