Wazirpur Election Final Results: वजीरपुर विधानसभा सीट पर आप के राजेश गुप्ता चुनावी मुकाबले में बीजेपी के डा महेंद्र नागपाल से जीते

वजीरपुर इलेक्शन रिजल्ट LIVE: वजीरपुर विधानसभा सीट से अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजेश गुप्ता के डा महेंद्र नागपाल आगे चल रहे हैं तो वहीं बीजेपी के डा महेंद्र नागपाल और कांग्रेस के हरिकिशन जिंदल पिछड़ रहे हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 12 Feb 2020 01:50 PM
उम्मीदवारों की आयु
वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र से 41वर्षीय राजेश गुप्ता आप की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं इनके खिलाफ कांग्रेस के महेंद्र नागपाल चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी उम्र 60वर्ष है. कांग्रेस के 55वर्षीय महेंद्र नागपाल भी यहाँ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
आप के उम्मीदवार
वजीरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश गुप्ता 12वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 2,64,17,093 रूपये है. राजेश गुप्ता के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र नागपाल और कांग्रेस पार्टी के हरिकिशन जिंदल चुनाव मैदान में हैं.
उम्मीदवारों की संपत्ति
यहाँ से आप ने राजेश गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है जिनकी कुल संपत्ति 2,64,17,093 है, भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र नागपाल की कुल संपत्ति 23,87,51,450 और कांग्रेस पार्टी के हरिकिशन जिंदल की कुल संपत्ति 4,55,99,427 है. 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता ने 22044 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
वजीरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार
वजीरपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने 60वर्षीय महेंद्र नागपाल को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि डॉक्ट्रेट हैं और इनके पास कुल संपत्ति 23,87,51,450 रूपये है. महेंद्र नागपाल के खिलाफ यहाँ से कांग्रेस पार्टी के हरिकिशन जिंदल और आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता चुनाव मैदान में हैं.
वजीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार
वजीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने 55वर्षीय हरिकिशन जिंदल को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि 10वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 4,55,99,427 रूपये है. कांग्रेस पार्टी के हरिकिशन जिंदल के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र नागपाल और आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता चुनाव मैदान में हैं.
आप के राजेश गुप्ता , बीजेपी के डा महेंद्र नागपाल से आगे चल रहे हैं
अब तक आये चुनाव परिणामों में वजीरपुर विधानसभा सीट पर आप के राजेश गुप्ता बढ़त बनाये हुए हैं, यहाँ पर इनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के डा महेंद्र नागपाल और कांग्रेस के हरिकिशन जिंदल हैं.
आप के उम्मीदवार
वजीरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश गुप्ता 12वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 2,64,17,093 रूपये है. राजेश गुप्ता के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र नागपाल और कांग्रेस पार्टी के हरिकिशन जिंदल चुनाव मैदान में हैं.
यहाँ 60.38 प्रतिशत हुआ था मतदान
8 फरवरी को हुए मतदान में 60.38 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. यहाँ से आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र नागपाल और कांग्रेस पार्टी के हरिकिशन जिंदल चुनाव मैदान में हैं.
यहाँ 60.38 प्रतिशत हुआ था मतदान
8 फरवरी को हुए मतदान में 60.38 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. यहाँ से आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र नागपाल और कांग्रेस पार्टी के हरिकिशन जिंदल चुनाव मैदान में हैं.
वजीरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार
वजीरपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने 60वर्षीय महेंद्र नागपाल को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि डॉक्ट्रेट हैं और इनके पास कुल संपत्ति 23,87,51,450 रूपये है. महेंद्र नागपाल के खिलाफ यहाँ से कांग्रेस पार्टी के हरिकिशन जिंदल और आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता चुनाव मैदान में हैं.
वजीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार
वजीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने 55वर्षीय हरिकिशन जिंदल को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि 10वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 4,55,99,427 रूपये है. कांग्रेस पार्टी के हरिकिशन जिंदल के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र नागपाल और आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता चुनाव मैदान में हैं.
आप के राजेश गुप्ता की हुई जीत
वजीरपुर विधानसभा सीट पर आप के राजेश गुप्ता जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में आप के राजेश गुप्ता ने जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी के डा महेंद्र नागपाल और कांग्रेस के हरिकिशन जिंदल इस दौड़ में पीछे रह गए.

बैकग्राउंड

वजीरपुर विधानसभा में मतदान 8 फरवरी को हुआ था जिसमें 60.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था जबकि 2015 में यहां मतदान 68.42 प्रतिशत रहा था. वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए कुल 182 पोलिंग स्टेशन बनाये गए थे, यहां पर मतदान की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी जिसकी ताज़ा जानकारी आप इस पेज पर पा सकेंगे.

वजीरपुर विधानसभा सीट से AAP ने राजेश गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारकर एक बार फिर उन पर अपना भरोसा जताया है. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर महेंद्र नागपाल को ही चुनावी अखाड़े में उतारा है. कांग्रेस पार्टी ने यहाँ से हरिकिशन जिंदल को टिकट दिया है.

विधायक रिपोर्ट कार्ड: आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गुप्ता ने सातवीं विधानसभा में 107 तारांकित प्रश्न और 332 अतारांकित प्रश्न पूछे. राजेश गुप्ता की अटैंडेंस 91% प्रतिशत रही.<>

एग्जिट पोल के आंकड़ें: ABP-C Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक चांदनी चोक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस 7 से 9 सीट जीत सकती है. बीजेपी के लिए 1 से 3 सीट का आंकलन किया गया है तो वहीं आम आदमी पार्टी 52.2 वोट प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा 7 से 9 सीटें जीत सकती है. वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र चांदनी चोक लोकसभा के अंतर्गत आता है जहाँ के सांसद हर्ष वर्धन है.

वजीरपुर विधानसभा सीट का इतिहास:

  • दिल्ली विधानसभा के लिए हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Deep Chand Bandhu ने 26150 पाकर जीत दर्ज की थी यहाँ दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के Mange Ram Garg रहे थे.

  • तीसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Bandhu Deep Chand ने भारतीय जनता पार्टी के Shyam Lal Garg को शिकस्त दी थी यहाँ कांग्रेस पार्टी को 36010 वोट और भारतीय जनता पार्टी को 21132 वोट मिले थे.

  • 2003 में हुए चौथे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के Mange Ram Garg विजयी हुए थे और दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के Rattan Chand Jain रहे थे.

  • 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार 39977 पाकर विजयी हुए थे.

  • 2013 में हुए छठवें विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के Dr Mahander Nagpal ने आम आदमी पार्टी के Praveen Kumar को 5574 वोटों से हराया था.

  • 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के डॉ महेंद्र नागपाल को 22044 वोटों के अंतर से हराया था.


BJP+, INC+ और AAP के उम्मीदवारों के बारे में - ADR रिपोर्ट के अनुसार



































पार्टी का नामप्रत्याशी का नामआयुएजुकेशनआपराधिक मामलेकुल संपत्ति (पिछले ITR Return के अनुसार)
आम आदमी पार्टीराजेश गुप्ता4112वीं पास1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-3322,64,17,093
भारतीय जनता पार्टीमहेंद्र नागपाल60डॉक्ट्रेटकोई आपराधिक मामला नहीं23,87,51,450
कांग्रेस पार्टीहरिकिशन जिंदल5510वीं पासकोई आपराधिक मामला नहीं4,55,99,427

 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.