अमित शाह को अपने घर खाना खिलाने वाले दंपति ने ज्वाइन की ममता की पार्टी
कोलकाता : एक सप्ताह पहले जब बीजेपी अध्यक्ष पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे तो उन्होंने एक गरीब परिवार के यहां दिन का भोजन किया था. नक्सबाड़ी में उन्होंने दैनिक मजदूरी करने वाली दंपति के घर पर केले के पत्ते पर शाकाहारी भोजन किया था. लेकिन, अब उस दंपति ने आधिकारिक तौर पर तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.
गौतम देब की उपस्थिति में उन्होंने टीएमसी की सदस्यता ली है
पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देब की उपस्थिति में उन्होंने टीएमसी की सदस्यता ली है. इस पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि गीता और राजू महाली (दंपति) का अपहरण किया गया है और जबरन उन्हें तृममूल की सदस्यता ग्रहण करवाई गई है. जबकि पार्टी का दावा है कि दंपति ने अपनी इच्छा से सदस्यता ली है.
In pictures : BJP National President Shri @AmitShah at Pt Deen Dayal Vistarak Yojana programme in West Bengal. pic.twitter.com/3FKQjZCCnF
— BJP (@BJP4India) April 25, 2017
आने वाले दिनों में बंगाल की राजनीति की रस्साकशी की बानगी मात्र है
गौरतलब है कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में भी अपने लिए जमीन तलाशनी शुरू कर दी है. अमित शाह का दौरा इसी सिलसिले में एक अहम कदम माना जा रहा है. ऐसे में मजदूर दंपति को लेकर बीजेपी और टीएमसी में जो खींचतान चल रही है वो आने वाले दिनों में बंगाल की राजनीति की रस्साकशी की बानगी मात्र है.