कोलकाता: बीजेपी में शामिल हुए शुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से टीएमसी प्रमुख ममता को चुनौती दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नंदीग्राम से अपना वोटर कार्ड भी बनवाया है. लेकिन अब टीएमसी ने उनके वोटर कार्ड को रद्द करने की मांग की है. तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम से शुवेंदु अधिकारी के मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पार्टी का दावा है कि शुवेंदु ने वोटर कार्ड में गलत पता दर्ज कराया है.


12 मार्च को शुभेंदु ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल किया था. इसी दिन उनका नया वोटर कार्ड भी सामने आया था. जिसमें नंदनायकबाड़, नंदीग्राम नया पता दिखाया गया है. नंदीग्राम भगवा पार्टी में शामिल हुए दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ है, जो 2016 में इस हाई प्रोफाइल सीट से जीते थे और उन्हें ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया गया था.


बंगाल में किस चरण में कितनी सीटों पर चुनाव?


पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.


बंगाल में वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में ममता की टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए.


ये भी पढ़ें-