(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राज्यपाल जगदीप धनखड़ की सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी, कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए बुलावा
दरअसल पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीरभूम हिंसा को लेकर जमकर बवाल हुआ. यहां बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट के वीडियो सामने आए. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए.
पश्चिम बंगाल एक बार फिर हिंसा को लेकर सुर्खियों में है. यहां बीरभूम जिले में हुई हिंसा के बाद राजनीति गर्म है और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी बीच अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तरफ से सीएम ममता बनर्जी को बातचीत के लिए बुलाया गया है. इसके लिए उनकी तरफ से ममता को एक चिट्ठी जारी की गई है.
राज्यपाल धनखड़ ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बीरभूम के रामपुरहाट में हुई हिंसा को लेकर जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को लिखा है कि, राज्य में बढ़ती हुई हिंसा और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत के लिए आप जल्द से जल्द राजभवन आएं. इतना ही नहीं राज्यपाल धनखड़ ने ममता बनर्जी पर भी इस चिट्ठी में जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ममता बनर्जी के उस फैसले पर चिंता जताई, जिसमें सीबीआई जांच के विरोध में सड़कों पर उतरने की बात कही गई थी. धनखड़ ने कहा कि, सीबीआई जांच के आदेश हाईकोर्ट की तरफ से दिए गए और हाईकोर्ट की निगरानी में ही जांच जारी है, इसके बावजूद इसका विरोध किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आगे कहा कि, राज्य में संविधान और कानून के नजरिए से पहले ही लचर शासन व्यवस्था है. हाल ही में हुई भयावह घटनाओं और विधानसभा में बने माहौल ने इसे और ज्यादा तनावपूर्ण बना दिया है.
विधानसभा में हुआ था जमकर हंगामा
दरअसल पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीरभूम हिंसा को लेकर जमकर बवाल हुआ. यहां बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट के वीडियो सामने आए. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. इसके अलावा टीएमसी विधायक की तरफ से एक विवादित बयान भी सामने आया. जिसमें वो बीजेपी समर्थकों को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी सांसद चुनाव आयोग में शिकायत करने पहुंचे.
बता दें कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट कस्बे के पास बोगतुई गांव में मंगलवार 22 मार्च को कुछ घरों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में दो बच्चों समेत 8 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी. बताया गया कि घटना सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पंचायत अधिकारी की हत्या के बाद बदला लेने की भावना से हुई.
ये भी पढ़ें -
CM अरविंद केजरीवाल ने बताया AAP की विचारधारा के 3 स्तंभ क्या हैं?
BJP पर बरसीं CM ममता बनर्जी, बोलीं- आग जला दो और हिंसा-हिंसा बोलकर बंगाल को बदनाम करो