Rajya Sabha Election: 24 जुलाई को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के सभी 7 उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं. इन 7 उम्मीदवारों में टीएमसी के 6 उम्मीदवार और बीजेपी का एक उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. क्योंकि किसी भी विपक्षी उम्मीदवार ने उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया था. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी का शनिवार (15 जुलाई) को आखिरी दिन था. 


कूचबिहार के अनंत महाराज ने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की है तो वहीं डेरेक, सुखेंदु शेखर और डोला ने फिर से टीएमसी से उच्च सदन में अपनी सीट बरकरार रखी. इसके अलावा अन्य उम्मीदवार साकेत गोखेल, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक टीएमसी से राज्यसभा सांसद बने. डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार थे. 


बीजेपी ने डमी उम्मीदवार का नाम वापस लिया
नामांकन जमा करने वाले सातों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होकर सीधे-सीधे राज्यसभा सदस्य बन जाएंगे, क्योंकि अब इन लोगों का किसी के साथ कोई कॉम्पीटिशन नहीं होगा. वहीं दूसरी ओर राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के डमी उम्मीदवार रथींद्र बोस ने नामांकन वापस ले लिया. राज्यसभा चुनाव के लिए जमा हुए नामांकन की जांच के बाद सातों ही उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया, जिसके बाद शनिवार को बीजेपी ने अपने डमी प्रत्याशी का नामांकन वापस लेने का फैसला किया. 


ये पहली बार है जब बीजेपी का कोई राज्यसभा सदस्य बंगाल विधानसभा से निर्वाचित होगा. बीजेपी उम्मीदवार अनंत महाराज ने गुरुवार (13 जुलाई) को अपना नामांकन जमा किया था. इस मौके पर अनंत महाराज के साथ अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद थे. वहीं टीएमसी ने सोमवार (10 जुलाई) को पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. टीएमसी नेइ इस मौक पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. साथ ही टीएमसी ने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाए भी दी. 


यह भी पढ़ें:-


Opposition Meeting: मिशन 2024 के लिए विपक्ष के स्पेशल 26, बेंगलुरु की बैठक के लिए कांग्रेस ने दो और पार्टियों को किया आमंत्रित