कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राज्यसभा के लिये आज हुए मतदान में कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी और तृणमूल कांग्रेस के चार उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई. पीठासीन अधिकारी जयंता कोले ने यह घोषणा की. राज्यसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का समर्थन सिंघवी को था जिन्होंने पांचवें उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के पास यहां अपने उम्मीदवार को जितवाने के लिए विधानसभा में पर्याप्त संख्याबल नहीं था.


जयंता कोले ने कहा कि सिंघवी को 47 वोट मिले. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव जीतने वाले तृणमूल कांग्रेस के चार उम्मीदवार नदीमुल हक, सुभाशीष चक्रवर्ती, अबीर बिश्वास और शांतनु सेन हैं. कोले ने कहा कि नदीमुल हक को 52, सुभाशीष चक्रवर्ती को 54, अबीर विश्वास को 52 और शांतनु सेन को 51 वोट मिले.


वहीं लेफ्ट समर्थित सीपीएम उम्मीदवार राबिन डे चुनाव हा गए. वह पांचवी सीट के लिये चुनाव लड़ रहे थे और उन्हें 30 वोट हासिल हुए. राज्य में राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए 49 वोटों की जरूरत थी. सदन में कांग्रेस के 42 विधायक हैं. कुल 294 विधायकों में से 288 ने अपने मत का इस्तेमाल किया. दो मत अवैध करार दिए गए.