पश्चिम बंगाल: हावड़ा में संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 2 की मौत, 17 घायल
दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया कि एक एक्सप्रेस ट्रेन और दो ईएमयू लोकल ट्रेनें एक ही समय करीब 6:30 बजे स्टेशन पर पहुंचीं और ट्रेनों पर चढ़ने के लिए यात्री प्लेटफॉर्म की ओर जाने लगे जिसकी वजह से घटना हुई.
![पश्चिम बंगाल: हावड़ा में संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 2 की मौत, 17 घायल WB: Stampade at footbridge bridge of at Santragachhi junction in Howrah: 2 dead, 10 injured पश्चिम बंगाल: हावड़ा में संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 2 की मौत, 17 घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/23205402/bengal-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः हाल ही में हुए अमृतसर रेल हादसे को देश भूला भी नहीं है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा से दर्दनाक खबर आई है. हावड़ा के संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 2 लोगों की मौत हुई है और 17 लोग घायल हो गए हैं. तीन ट्रेनों के एकसाथ आ जाने के कारण वहां के फुटओवर ब्रिज दो और तीन पर भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग घायल हो गए और 2 लोगों की मौत हो गई.
घायलों को हावड़ा के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. रेलवे ने जो नंबर जारी किए हैं उसमें 032221072 खड़गपुर के लिए नंबर है और 03326295561 संतरागाछी का हेल्पलाइन नंबर है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कहा कि घायलों को तुरंत राहत पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं. ट्रेनों के एकसाथ आने के कारण ये दुर्घटना हुई है और इस मामले के पीछे रेलवे जिम्मेदार है. सीएम ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है. मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. इसके अलावा घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)