(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: Sanjay Raut क्यों नहीं पहनते हैं मास्क? जानें क्या है Shivsena नेता का जवाब
Sanjay Raut on Wear a Face mask: शिवसेना नेता संजय राउत से जब मास्क न पहनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुसरण करता हूं. पढ़ें पूरी खबर.
Sanjay Raut on Wear a Face Mask: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसके बाद तीसरी लहर आने की संभावना बढ़ गई है. देश के दो प्रमुख शहर मुंबई (Mumbai) और दिल्ली (Delhi) में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले आ रहे हैं. मुंबई-दिल्ली एक बार फिर कोरोना के हॉट स्पॉट (Hotspot) बन गए हैं. इस बीच शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मास्क न पहनने को लेकर बड़ा बयान दिया है. संजय राउत से जब मास्क न पहनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुसरण करता हूं.
पीएम मोदी खुद मास्क नहीं पहनते- संजय राउत
महाराष्ट्र के नासिक में एक समारेाह में मास्क के बगैर देखे गए शिवसेना नेता संजय राउत से पत्रकारों ने पूछा कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं पहना है? जबकि कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए आवश्यक मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए. इस पर राउत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से मास्क पहनने की अपील करते हैं, लेकिन वह खुद नहीं पहनते हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मास्क पहनते हैं, लेकिन मोदी देश के नेता हैं. मैं प्रधानमंत्री का अनुसरण करता हूं और इसलिये मैं मास्क नहीं पहनता हूं और यहां तक कि लोग भी मास्क नहीं पहनते हैं.
देखिए वीडियो-
#WATCH | On being asked why he was not wearing a face mask, Shiv Sena MP Sanjay Raut, in Nashik earlier today, said, "PM appeals to people for wearing masks but he himself doesn't do so. Since we all follow the PM, I also don't wear a face mask." pic.twitter.com/AUe1Sd6RGY
— ANI (@ANI) December 30, 2021
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने इसके साथ ही यह भी कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करते समय हर व्यक्ति को इसका ध्यान रखना चाहिए.
देश में बढ़ा कोरोना का खतरा
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिर, 30 दिसंबर को पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 13,154 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 43 फीसदी ज्यादा है. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 3671 नए मरीज मिले तो दिल्ली में आठ महीने बाद सबसे ज्यादा यानी 1313 केस दर्ज किए गए.