'हमने हमेशा कहा PoK हमारा है, अखंड भारत सपना', पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह के दावे पर बोले संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि वीके सिंह जब आर्मी चीफ थे तब उन्हें पीओके को भारत में शामिल करने की कोशिश करनी चाहिए थी.
!['हमने हमेशा कहा PoK हमारा है, अखंड भारत सपना', पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह के दावे पर बोले संजय राउत We always dreamed of Akhand Bharat PoK is Ours Says Sanjay Raut on Former Army Chief VK Singh claim 'हमने हमेशा कहा PoK हमारा है, अखंड भारत सपना', पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह के दावे पर बोले संजय राउत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/bd23c0b3cdf9ac5689da0c18a1bf239f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि हम हमेशा कहते हैं कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) हमारा हिस्सा है, लेकिन जब पूर्व आर्मी चीफ अपने पद पर थे तब उन्हें पीओके को लेने की कोशिश करनी चाहिए थी. उनका यह बयान वीके सिंह की उस टिप्पणी पर आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा. इसके लिए आपको बस थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है.
संजय राउत ने मणिपुर हिंसा, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि लद्दाख में चीन घुस गया, अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताते हुए उसने नक्शा जारी किया है. पहले मणिपुर में शांति बहाल कीजिए और फिर पीओके अपने आप भारत में आ जाएगा.
पहले मणिपुर में शांति बहाल करिए- संजय राउत
संजय राउत ने कहा, 'हमने अखंड भारत बनने का सपना देखा है. पाक ऑक्यूपाई कश्मीर को लेकर हम हमेशा बोलते हैं कि वह हमारा हिस्सा है, लेकिन एक्स आर्मी चीफ जब अपने पद पर थे तब पीओके लेने की कोशिश करनी चाहिए थी, अब कैसे आप ले सकते हो? हम आपका स्वागत करेंगे, अगर उसके लिए कोई पहल होती है तो, लेकिन उससे पहले मणिपुर में शांति चाहिए. मणिपुर तक चीन घुस गया है. राहुल गांधी जी कह रहे हैं लद्दाख में चीन घुस गया है. अरुणाचल का हिस्सा चीन के मैप पर दिखाया गया. पहले इसे खत्म करो. पहले इसको कब्जे में लीजिए. बाद में अपने आप पीओके हिंदुस्तान में आ जाएगा, उसके लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है.'
क्या बोले थे पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संकल्प यात्रा के लिए राजस्थान के दौसा पहुंचे वीके सिंह से सवाल किया गया कि पीओके में लोग भारत के साथ विलय की मांग कर रहे हैं, इस पर बीजेपी का क्या रुख है. इसके जवाब में वीके सिंह ने कहा, 'पीओके का अपने आप भारत में विलय हो जाएगा. आप बस थोड़ा सा इंतजार करिए.'
यह भी पढ़ें:
G20 Summit: जी20 सम्मेलन के 5 मास्टरस्ट्रोक, जिससे पूरी दुनिया में गूंज उठा भारत-भारत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)