सीएम योगी ने दिया होली को लेकर विवादित बयान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद के फूलपुर में चुनावी रैली में विवादित बयान दिया है. सीएम योगी ने होली पर जुमे की नमाज़ का समय बदले जाने का श्रेय अपनी सरकार को देने की कोशिश की है.
नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद के फूलपुर में चुनावी रैली में विवादित बयान दिया है. सीएम योगी ने होली पर जुमे की नमाज़ का समय बदले जाने का श्रेय अपनी सरकार को देने की कोशिश की है. रैली के दौरान सीएम योगी ने कहा, "साल में एक बार पड़ने वाले होली के त्यौहार का सभी को सम्मान तो हर हाल में करना ही होगा." उन्होंने कहा, "अधिकारियों के साथ बैठक में हमने कहा होली साल में एक बार आती है जुमा साल में 52 बार आता है तो जुमे का समय आगे कर दिया जाए. होली धूमधाम से मनाई जानी चाहिए."
लोकसभा 2019 VIP सीट सीरीज़: आइए जानें फूलपुर सीट को, कभी नेहरू होते थे यहां के सांसद
होली पर जुमे के नमाज का समय बदले जाने पर सभा के दौरान सीएम ने मुस्लिम धर्मगुरूओं और मुस्लिम समाज को धन्यवाद दिया. सीएम ने कहा, "मुस्लिम भईयों ने नमाज के समय को आगे करने की अपील को स्वीकार किया और होली खेलने दिया."
कब है चुनाव
केशव प्रसाद मौर्य के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद फूलपुर लोकसभा सीट खाली हुई है. इस सीट पर 11 मार्च को मतदान होगा. इसी के साथ सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में भी उपचुनाव होगा. 2019 का सेमीफाइनल माने जा रहे इस चुनाव में जीत के लिए सीएम योगी ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. फूलपुर में बीजेपी ने वाराणसी के पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है.