Kamlesh Paswan on Rahul Gandhi: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेने के दौरान कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बीजेपी सांसद कमलेश पासवान से तीखी नोक-झोंक हुई. राहुल गांधी ने कमलेश पासवान से कहा था कि मुझे लगता है कि आप गलत पार्टी में हैं. राहुल के इस बयान पर पासवान ने कहा है कि हम 24 कैरेट BJP कार्यकर्ता हैं. राहुल को पहले खुद और पार्टी में ध्यान देना चाहिए.
ऐसी बातों का हम पर कोई असर नहीं होगा- पासवान
राहुल के बयान पर जब आज बीजेपी सांसद कमलेश पासवान की प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा, ‘’हम 24 कैरेट के बीजेपी कार्यकर्ता हैं. ऐसी बातों का हम पर कोई असर नहीं होगा. यह बीजेपी है, जिसने हमारे समुदाय और विकास के लिए काम किया है. मैं राहुल गांधी जी से आग्रह करना चाहता हूं कि किसी को भी इस तरह से लुभाने की कोशिश न करें.’’
बीजेपी सासंद ने आगे कहा, ‘’राहुल गांधी ने कल कहा कि ‘पासवान आपने बहुत अच्छा बोला. मुझे लगता है कि आप गलत पार्टी में हैं.’ वह मुझे लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें पहले खुद पर और अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए.’’
आपके त्याग की कोई परवाह नहीं करता- पासवान से राहुल
गौरतलब है कि कल संसद में बहस के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि पासवान गलत पार्टी में है और वहां आपके त्याग की कोई परवाह नहीं करता है. इस पर पासवान ने कहा, ''मैं दलित समाज से आता हूं और BJP ने मुझे तीन बार सदन में भेजा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया. इससे बड़ा ओहदा मेरे लिए और क्या हो सकता है.'' कमलेश पासवान ने यह भी कहा कि इनकी पार्टी (कांग्रेस) की इतनी हैसियत नहीं है कि मुझे ले सके.