नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में किसकी जीत पक्की होगी और किसकी हार होगी यह थोड़ी देर बाद साफ होता चला जाएगा. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों के साथ बंपर जीत दर्ज करने जा रही है.
उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां बीजेपी पहले और कांग्रेस दूसरे नंबर है. वहीं मणिपुर का हाल भी कुछ ऐसा ही है. यहां भी कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पंजाब में सत्तापरिवर्तन हो गया है. कांग्रेस ने रुझानों में बहुमत के आंकड़ों को छू लिया है.
क्या बोले अमित शाह
नतीजों के बाद मीडिया से बात करने आए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ''जो नतीजे आए हैं वो उत्साहवर्धक और आनंदित करने वाले हैं. पांचों राज्यों के नतीजे देश को नई दिशा देने वाले हैं. ये नरेंद्र मोदी की जीत है और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की जीत है.''
अमित शाह ने कहा, ''हमारे विरोधियों को भी ये स्वीकार करना पड़ेगा कि आजादी के बाद मोदी जी सबसे बड़े नेता बनकर उभरे हैं. ये विजय देश की राजनीति से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म करेगी.''
अमित शाह ने कहा, ''उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता को लंबे समय की बदहाली से बाहर लाना है. 2014 के बाद जनता ने जो जिम्मेदारियां दीं इस जीत के बाद वो जिम्मेदारी और बढ़ीं हैं.''
अमित शाह ने कहा, ''अमेठी और रायबरेली में बीजेपी 10 में से 6 सीटें जीत रही हैं, ये हमारे लिए आनंद का विषय है. मायावती जी के ईवीएम को लेकर लगाए आरोप पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. हिन्दू-मुस्लिम से बाहर निकलिए, मददाता सिर्फ मतदाता होता है''
सीएम के सवाल पर अमित शाह ने कहा, ''कल यहां बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. उसकी बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीएम पर फैसला लिया जाएगा.''