Ram Mandir Inauguration: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिर निर्माण का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि वह अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि इसके पक्ष में हैं. 


कन्नड़ भाषा को लेकर हो रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. सीएम ने इस बात पर भी जोर दिया गया कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन स्वीकार्य है, लेकिन सरकारी या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना स्वीकार्य नहीं है. 


'कानून तोड़ने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा'
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''कानून तोड़ने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा, अगर वे निर्दोष हैं तो किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, हमारी सरकार में लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और जिन्होंने अपराध किया है, उन पर मुकदमा चलाया जाएगा."


वहीं, इस मुद्दे को लेकर कर्नाटक के मंत्री दशरथैया सुधाकर ने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले इस मुद्दे से फायदा उठा रही है. बीजेपी ने ऐसा ही  2019 के चुनाव से पहले पुलवामा में किया था.


विक्रम सिम्हा की गिरफ्तारी पर बोले शिवकुमार
इस बीच मैसूर-कोडगु से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के भाई विक्रम सिम्हा की गिरफ्तारी पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, ''हम किसी को निशाना नहीं बनाना चाहते, मुझे बस इस बारे में पूछताछ करनी है कि क्या उन्होंने पेड़ काटने की इजाजत ली थी. अगर उन्होंने अनुमति नहीं ली है तो यह अवैध है.


कन्नड़ भाषा को लेकर विवाद
हाल ही में कर्नाटक रक्षणा वेदिके (टी ए नारायण गौड़ा गुट) के कार्यकर्ताओं ने उन दुकानों और व्यवसायों को निशाना बनाया था जिन पर कन्नड़ साइनबोर्ड, विज्ञापन और नेमप्लेट नहीं थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक घटना के बाद कर्नाटक रक्षणा वेदिके (KRV) अध्यक्ष टी ए नारायण गौड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा संगठन के 1,000 से अधिक कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लेया गया था.


इसके बाद बेंगलुरु की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गौड़ा सहित गिरफ्तार किए गए 53 से अधिक कन्नड़ समर्थकों को 10 जनवरी तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वे वर्तमान में परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद हैं.


'हम विरोध प्रदर्शन के विरोधी नहीं'
तोड़फोड़ की निंदा करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा, ''हम विरोध प्रदर्शन के विरोधी नहीं हैं. हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले या न्याय मांगने वाले किसी भी व्यक्ति का विरोध नहीं करेंगे, लेकिन कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.''


यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने घर में बनाया जैम, बोले- 'BJP वालों को भी मिल सकता है', सोनिया गांधी ने इस पर दिया कुछ ऐसा रिएक्शन