India Russia Bilateral Meeting: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) इन दिनों रूस (Russia) के दौरे पर है. मंगलवार (8 नवंबर) को उन्होंने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) से मॉस्को (Moscow) में द्विपक्षीय बातचीत की. इस दौरान जयशंकर ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर हमारी सरकार एक दूसरे से लगातार संपर्क में है. उन्होंने कहा कि जहां तक द्विपक्षीय संबंधों की बात है वहां पर हमारा उद्देश्य एक समकालीन, संतुलित, परस्पर लाभकारी और लंबी पार्टनरशिप के निर्माण का है. बातचीत के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र छिड़ा. जयशंकर ने कहा कि हमें यूक्रेन संघर्ष के परिणाम दिख रहे हैं.
एस जयशंकर ने कहा कि हमारी ये आपसी बैठक अपने संबंधों का आकलन करने और वैश्विक परिस्थितियों के मद्देनजर एक दूसरे के विव्स को समझने के लिए है. उन्होंने कहा कि भारत और रूस तेजी से मल्टीपोलर और रिबैलेंस्ड होती दुनिया में एक साथ बेहतर साझेदारी करने की कोशिश कर रहे हैं.
दोनों देशों के बीच रहे हैं असाधारण संबंध
उन्होंने कहा दोनों देशों की सरकारों के बीच हमेशा से असाधारण स्थिर संबंध रहे हैं. हमारी बातचीत में हमने वैश्विक स्थिति और क्षेत्रीय समस्याओं पर भी बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया में आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन हमेशा से बने रहने वाले मुद्दे हैं जिनका दुनिया की प्रगति और समृद्धी पर बराबर का असर रहता है.
क्या बोले रूस के विदेश मंत्री?
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि हम यूएनएससी जैसी अंतरराष्ट्रीय संगठन वाली जगह पर हमारी अच्छा को-आर्डिनेशन है जहां भारत अब भी एक अस्थायी सदस्य है. मुझे भरोसा है कि हम साथ मिलकर बेहतर दिशा की तरफ अपने कदम उठाएंगे.
उन्होंने कहा कि वैश्विक समुदाय में होने वाले परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि हम अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, तकनीकी क्षेत्र पर भारत के साथ कितने बेहतर तरीके के साथ काम करें.
समरकंद मीटिंग का जिक्र कर क्या बोले रूसी विदेश मंत्री?
रूस के विदेश मंत्री ने समरकंद मीटिंग का जिक्र करके कहा कि हमारी सरकारों के बीच हमेशा से कई स्तरों पर बेहद मजबूत संबंध रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) और राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) ने हाल ही में समरकंद (Samarkand) में मुलाकात की थी और इससे पहले दोनों देशों के रक्षा मंत्रियो ने आपस में बातचीत की थी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मीटिंग में इस बात का जिक्र कर कहा कि ये पांचवी बार है जब हम आपस में मिल रहे हैं और लंबी अवधि की इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मुझे बहुत खुशी हो रही है.
Garuda Exercise: IAF चीफ ने राफेल में भरी उड़ान, बोले- हमें 4.5 जेनरेशन एयरक्राफ्ट की जरूरत