नई दिल्ली: पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक के बाद भारत की तीनों सेनाओं भारतीय वायुसेना, नौसेना और थलसेना ने आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बारे में बताया. एयर वाइस मार्शल आरजी के कपूर ने कहा कि पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट्स ने भारतीय वायु हवाई सीमा का उल्लंघन किया और हमारे सैन्य ठिकानों पर हमले की नाकाम कोशिश की. पाकिस्तान के हमले में हमारे सैन्य ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस दौरान भारतीय वायुसेना ने कहा कि हम भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी के एलान से बहुत खुश हैं.


सेना ने मार गिराया था पाकिस्तान का एफ-16 विमान


एयर वाइस मार्शल आरजी के कपूर ने बताया, ''हमने एक मिग-21 विमान खोया, लेकिन हमने पाकिस्तान का F-16 विमान मार गिराया. जवाबी कार्रवाई के दौरान हमारा एक पायलट पाकिस्तान के कब्जे में गया जिसे आज पाक ने लौटाने के बारे में कहा है.'' उन्होंने कहा, ''हमारे पास पुख्ता सबूत हैं कि हमने आतंकी कैंपों को नुकसान पहुंचाया है. हमारा एक मिग 21 विमान इसमें क्रैश हुआ लेकिन हमने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया है. इसके सबूत भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किए गए.''


सेना ने पाक की AMRAAM मिसाइल के सबूत दिखाए


दरअसल पाकिस्तान ने कल भारत पर हमले के लिए एफ-16 विमान का इस्तेमाल किया था. जबकि पाकिस्तान इस विमान का इस्तेमाल केवल आतंक के खिलाफ कर सकता है. सेना ने कहा कि पाकिस्तान ने एफ-16 विमान का इस्तेमाल करके भारत में मिसाइल गिराई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने पाकिस्तान की साजिश को नाकाम करते हुए AMRAAM मिसाइल के सबूत दिखाए हैं.


बता दें कि अमेरिका ने पाकिस्तान को इस शर्त पर दिया था कि पाकिस्तान इसका इस्तेमाल आतंकवाद के खिलाफ करेगा. इस तरह अब पाकिस्तान पकड़ा गया और संधि की शर्तों का उल्लंघन किया है.


पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाएगा- सेना


सेना की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान एलओसी पर लगातार सीज़फायर का उलघ्घन कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले दो दिनों में 35 बार सीज़फायर तोड़ा है. इस दौरान तीनों सेनाओं ने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं.  सेना ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद पर शिकंजा नहीं कसा गया तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. सेना ने कहा कि आतंक के ट्रैनिंग कैंप तबाह करने के लिए भी तीनों सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाएगा.


भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी कल


बता दें कि आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में एलान किया, ''हम शांति का संकेत देते हुए हम भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा कर देंगे.'' इमरान खान के इस बयान के बाद वहां मौजूद सांसदों ने तालियां भी बजाई. बताया जा रहा है कि अभिनंदन को कल वाघा बार्डर के रास्ते भारत लाया जाएगा.


गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन यानी कल पाकिस्तानी विमानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया. इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया. इस संघर्ष में भारतीय वायुसेना का भी एक मिग-21 क्रैश हुआ है और वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था.


भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में मारे गए 300 से ज्यादा आतंकी


बता दें कि 26 फरवरी को सुबह पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत के लड़ाकू विमान 12 मिराज 2000 ने आतंकी ठिकाने पर भारी बमबारी की थी. ऑपरेशन 100 फीसदी कामयाब रहा और भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी. भारतीय वायुसेना की इस एयर स्ट्राईक में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के दो आतंकी भाई इब्राहिम अजहर, मौलाना तल्हा सैफ और साले यूसुफ सहित 325 आंतकी मारे गए थे. इस दौरान जैश के 25 टॉप कमांडर भी मारे गए. इससे से झल्लाकर पाकिस्तान ने आज जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में घुसने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उसकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया.


यह भी पढ़ें


भारत-पाकिस्तान को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा इशारा, कहा-अच्छी खबर आने वाली है, दशकों पुराना झगड़ा खत्म होने वाला है


पाकिस्तान की गिरफ्त में भारतीय पायलट, बीजेपी के बूथ कार्यक्रम पर विपक्ष ने उठाए सवाल


सुप्रीम कोर्ट से 11 लाख से ज्यादा आदिवासियों और वनवासियों को राहत, बेदखल करने के आदेश पर लगाई रोक


भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन इमरान सरकार ने रोकी


वीडियो देखें-