भुवनेश्वर: बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि राज्य में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए उनकी पार्टी मजबूत स्थिति में है. इसके साथ ही उन्होंने तीन साल पुराने अपने मंत्रिमंडल में शीघ्र ही फेरबदल का संकेत दिया.
बहुत अच्छे ढंग से करेंगे BJP से मुकाबला
पटनायक ने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम इसका (बीजेपी) बहुत अच्छे ढंग से मुकाबला करेंगे. हमारी पार्टी काफी मजबूत है.’’ मुख्यमंत्री के गृह जिले गंजाम से अपना ओड़िशा कार्यक्रम शुरू करने की बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की योजना के बारे में उनसे सवाल किया गया था.
जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम करने को तैयार हैं मंत्री
पटनायक ने कहा कि बीजद के वरिष्ठ नेतागण और मंत्री जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कई मंत्रियों और अन्य ने उनसे कहा है कि पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करने तथा वहां जाने के लिए वे तैयार हैं.
मंत्रिमंडल में फेरबदल से इंकार नहीं
मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पटनायक ने कहा, ‘‘नहीं, मैं संभावित फेरबदल से इंकार नहीं कर रहा हूं.’’