'हम राजनीति करने नहीं आए, एक मौका देकर देखें', हिमाचल में बोले दिल्ली के CM केजरीवाल
Arvind Kejriwal In Himachal: केजरीवाल ने अपने रोड शो के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल का हजारों करोड़ों का बजट है, लेकिन इतने सालों बाद भी यहां स्कूल, अस्पताल या कॉलेज नहीं बनाए गए.
Arvind Kejriwal In Himachal: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ( Bhagwant Mann) आज हिमाचल (Himachal) में हैं. इस दौरान उन्होंने कुल्लू में रोड शो किया और जनता को संबोधित भी किया. रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा, 'हमारी यात्रा अन्ना आंदोलन से शुरू हुई थी और फिर हमने एक पार्टी बनाई'. उन्होंने कहा कि हम राजनीति नहीं जानते. हमने पार्टी बनाते वक्त संकल्प लिया था कि हम भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे और अब यही काम हम पंजाब में कर रहे हैं. हम पंजाब से भ्रष्टाचार का सफाया कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी सुना है कि कोई सीएम अपने ही मंत्री को जेल भेज दे. जब मान साहब को पता चला कि उनका स्वास्थ्य मंत्री अनैतिक गतिविधियों में लिप्त है तो उन्होंने उन्हें जेल भेज दिया. हालांकि जब मान साहब को इस बात का पता चला था तो इसके बारे में विपक्ष तो कुछ पता था ना ही मीडिया को. अगर वह चाहते तो वह मामले को दबा सकते थे या मंत्री से अपना हिस्सा मांग सकते थे.
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर अपने हिमाचल यात्रा की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, 'हमारी आन तिरंगा है, हमारी शान तिरंगा है. हमारे प्यारे हिंदुस्तान का अभियान तिरंगा है. आज तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए कुल्लू आया हूं.'
Did you ever hear about a CM sending his min to jail? Mann sahab found out that his Health Min is involved in unscrupulous activities. Oppn, media didn't know. Had he wanted, he could've brushed it under carpet or asked for his share from min. But he sent him to jail: A Kejriwal pic.twitter.com/Ul1XvlXeSA
— ANI (@ANI) June 25, 2022
बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना
केजरीवाल ने अपने रोड शो के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल का हजारों करोड़ों का बजट है, लेकिन इतने सालों बाद भी यहां स्कूल, अस्पताल या कॉलेज नहीं बनाए गए. अब सवाल ये उठता है कि उन हजारों करोड़ का क्या हुआ? राज्य पांच साल बीजेपी के पास रहा और पांच साल कांग्रेस के फिर भी यहां विकास नहीं हो पाया. दिल्ली में हमने इतने शानदार सरकारी स्कूल दिए हैं कि पेरेंट्स अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में ही पढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि आज मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं. लेकिन अगर आपको लगता है कि दोनों पार्टियां आपके बच्चों को सुनहरा भविष्य नहीं दे पा रही है तो हमें एक मौका दे दीजिए.
ये भी पढ़ें: Presidential Election 2022: बीएसपी का द्रौपदी मुर्मू को समर्थन, केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के फैसले का किया स्वागत