नई दिल्ली: गुजरात चुनाव में अहम किरदार निभा रहे हार्दिक पटेल ने आज आरक्षण पर कांग्रेस के फॉर्मूले को स्वीकार कर लिया. हार्दिक के मुताबिक कांग्रेस ने कहा है कि सरकार बनने के बाद आरक्षण को लेकर प्रस्ताव पास किया जाएगा. हार्दिक ने कहा कि मुझे कांग्रेस का एजेंट कहा जाता है लेकिन मैं कांग्रेस का नहीं जनता एजेंट हूं.


हार्दिक के इस एलान के बाद सवाल गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि कांग्रेस पाटीदारों को मूर्ख बना रही है. 50% आरक्षण संभव ही नहीं है, कांग्रेस लॉलीपॉप थमा रही है.


हार्दिक के ऐलान और नितिन पटेल के सवाल पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, ''हमने सुझाव दिया है, जब हम किसी को सुझाव देते हैं तो सोच समझ कर ही देते हैं. जो बातें उन्होंने हमारे सामने रखीं थीं उसी के आधार हमने अपना सुझाव दिया है.''


नितिन पटेल के बयान पर कपिल सिब्बल ने कहा, ''चुनाव के बाज जब बीजेपी ही स्टैंड नहीं करेगी तो उनके बयान का कोई मतलब ही नहीं बनता.'' नितिन पटेल ने कहा था कि कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को ऑफर दिया है वो संविधान के हिसाब से स्टैंड नहीं करेगा.


कपिल सिब्बल ने कहा, ''बीजेपी जनता को गुमराह करती रही है, पाटीदारों का विरोध हुआ जब उस देश द्रोह का केस किसने लगाया था. बीजेपी को संविधान से कुछ लेना देना नहीं है. बीजेपी संविधान की जितनी कम बात करे उतना ही अच्छा है.''


कपिल सिब्बल ने कहा, ''बीजेपी का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि गलत बयान दो, लोगों को गुमराह करो और चुनाव जीतो. पाटीदारों के लिए बीजेपी 22 साल में क्या किया ? सिर्फ देशद्रोह का मुकदमा लगाया. बीजेपी ने पाटीदारों के साथ विश्वासघात किया.''


विस्तार से यहां पढ़े : ABP न्यूज़ की खबर पर मुहर, हार्दिक पटेल ने आरक्षण पर कांग्रेस का फॉर्मूला स्वीकारा


कांग्रेस को हार्दिक के समर्थन पर बीजेपी ने कहा- कोई भी आ जए हमें हरा नहीं सकते