(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Target Killing: 'हवाई अड्डे पर सामान्य हालात, अल्पसंख्यकों की भीड़ नहीं', श्रीनगर एयरपोर्ट ने अफवाहों को किया खारिज
Target Killing Latest Update: जम्मू कश्मीर में बढ़ी टारगेट किलिंग के बीच बड़ा दाा किया जा रहा है, जिस पर श्रीनगर एयरपोर्ट की संबंध में एक स्पष्टीकरण आया है.
Srinagar Airport Statement: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे (Srinagar Airport) की तरफ से उन तमाम अफवाहों को खंडन किया गया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि कश्मीरी पंडित समूहों (Kashmiri Pandit Groups) ने 24 घंटे के भीतर घाटी छोड़ने का फैसला किया है.
हवाई अड्डे (Srinagar Airport) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक हम सनसनीखेज अफवाह फैलाने वालों का जोरदार खंडन करते हैं. एयरपोर्ट के बयान के मुताबिक हम हर रोज 16,000 से 18,000 यात्रियों को संभालते हैं. आज भी यात्रियों की संख्या औसत है. अल्पसंख्यक समुदाय की कोई भारी भीड़ नहीं है.
क्या था दावा
दावा किया जा रहा था कि श्रीनगर में बढ़ रही टारगेट किलिंग के बीच कश्मीरी पंडितों ने घाटी छोड़ना शुरू कर दिया है. दावों में कहा गया था कि पंडित समूहों ने 24 घंटे के भीतर जम्मू के लिए रवाना होने का फैसला लिया है. जिसके चलते श्रीनगर हवाई अड्डे पर गैर स्थानीय लोगों, केपी कर्मचारियों, निजी क्षेत्र में कार्यरत अन्य हिंदुओं की भारी भीड़ मौजूद है.
वायरल पोस्ट के जरिए ये भी कहा जा रहा था कि यह पोस्ट राजस्थान के विजय कुमार की है, जिनकी अभी 40 दिन पहले शादी हुई थी, आज सुबह कुलगाम में उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें- Hardik In BJP: बीजेपी में शामिल होते ही हार्दिक पटेल की पहली प्रतिक्रिया- पीएम नरेंद्र मोदी का छोटा सा सिपाही बनकर करूंगा काम