नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की कथित तौर पर जबरदस्ती दाढ़ी बनवाए जाने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वे गला भी काट देंगे तो भी हम मुस्लिम ही रहेंगे. हम तुम्हें इस्लाम में शामिल करेंगे और तुम्हें भी दाढ़ी रखवाएंगे.


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, ''मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी बना दी गई. जिसने किया है, मैं उन्हें और उनके पिता को बता दूं, गला भी काट दोगे तो भी हम मुस्लिम ही रहेंगे. हम तुम्हें इस्लाम में शामिल करेंगे और तुम्हें भी दाढ़ी रखवाएंगे.''





आपको बता दें कि 31 जुलाई को कुछ युवकों ने गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक को सैलून ले जाकर जबरदस्ती दाढ़ी कटवा दी थी. पीड़ित युवक जफरुद्दीन ने का दावा किया ता कि उसके साथ बदसलूकी भी की गई. जफरुद्दीन ने कहा कि उसे पहले नाई की दुकान में ले गए.


गुरुग्राम: मुस्लिम लड़के की जबरन कटवाई गई दाढ़ी, मना करने पर सैलून वाले को भी पीटा


नाई ने उसकी दाढ़ी काटने ने मना कर दिया. उसके बाद असामाजिक तत्वों ने नाई ओर उसे बुरी तरह मारा और युवक को सीट पर बांध कर नाई से जबरदस्ती दाढ़ी को क्लीन शेव कराया. पीड़ित युवक मेवात के बादली गांव का रहने वाला है. गुरुग्राम के डीसीपी सुमित कुहर ने बताया था कि नाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोग किसी संगठन से नहीं जुड़े हैं.


हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि हमें संविधान में धार्मिक स्वतंत्रता मिली है. हम मजहब और शरियत नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में अलीमुद्दीन को भीड़ ने मारा और मोदी कैबिनेट के मंत्री जयंत सिन्हा ने उसके दोषियों का स्वागत किया. क्या ये मोदी नहीं मालूम है?

उन्होंने कहा, ''राजस्थान के अलवर में रकबर खान को मारा गया. रकबर खान दूध के लिए गाय खरीद कर ले जा रहा था. उसे पुलिस की गाड़ी में भी मारा गया. वहां के बीजेपी विधायक ने सही ठहराया. हमें गाय के नाम पर मारा जा रहा है. मोदी कहते हैं सबका साथ, सबका विकास. वो जबसे प्रधानमंत्री बने हैं हमपर गोकशी का आरोप लगाया जाता है.'' ओवैसी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आज हिंदुस्तान में मुस्लिमों के जान की कीमत है या गाय की कीमत है.

PM मोदी सब कुछ पहन लेते हैं लेकिन मुस्लिम टोपी और हरे से उन्हें परहेज है: शशि थरूर