गुजरात: 'अस्मिता महासंवाद' में बोले रुपाणी, 'BJP 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी'
गुजरात चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ के सहयोगी चैनल एबीपी अस्मिता ने 'अस्मिता महासंवाद का आयोजन किया है. गुजरात में पहली बार किसी चैनल ने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया है.
नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के सहयोगी चैनल एबीपी अस्मिता के 'अस्मिता महासंवाद' कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि गुजरात के चुनाव में देश में चर्चा का विषय हैं. सीएम रुपाणी ने कहा, "बीजेपी रक्षात्मक नहीं है, हम इस चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.''
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. उन्होंने कहा, "जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे तब गुजरात में 122 सीट मिलीं थीं. अब वो प्रधानमंत्री हैं तो गुजरात से हमें ज्यादा सीटें मिलेंगी.'' सीएम रुपाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री की तीन साल के कार्यकाल में एक रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, "गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार नकारात्मक है. जब हर छोटे बड़े चुनाव में राहुल गांधी और सोनिया गाधी पोस्टर पर होते हैं तो मोदी हर चुनाव में चेहरा क्यों नहीं हो सकते. गुजरात विधानसभा चुनाव मोदी के नेतृत्व में होंगे:''
विजय रुपाणी ने कहा, ''आज अगर राजनीति में विकास की बात हो रही है तो इसका श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है. इससे पहले सिर्फ जातिवाद, परिवारवाद की राजनीति होती थी. गुजरात चुनाव में भी सिर्फ विकास ही मुद्दा है.''
पाटीदारों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा, ''पाटीदार हमेशा बीजेपी के साथ थे और हमेशा बीजेपी के साथ रहेंगे. कांग्रेस में पाटीदारों के लिए कोई जगह नहीं है.''