बीजेपी को हराए जाने की स्थिति में देंगे कांग्रेस का साथ: प्रकाश करात
सीपीएम के मुखपत्र 'पीपुल्स डेमोक्रेसी' में करात ने एक संपादकीय में लिखा है कि यूपी के उपचुनाव भविष्य के लिए सीख हैं कि बीजेपी को कैसे हराया जा सकता है. अगर सभी बड़ी गैर-बीजेपी पार्टीयां एक साथ आ जाए तब जाकर छोटी पार्टियां अपना समर्थन देने में आगे आएंगी.
नई दिल्ली: सीपीएम (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया) के पूर्व सचिव प्रकाश करात ने कहा है कि बीजेपी को रोकने के लिए जो भी करने पड़े वो करेंगे, फिर चाहे कांग्रेस से ही हाथ क्यों ना मिलाना पड़े. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही प्रकाश करात ने पार्टी मीटिंग में कहा था कि वो कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगे और चुनाव में अकेले लड़ेंगे.
सीपीएम के मुखपत्र 'पीपुल्स डेमोक्रेसी' में करात ने एक संपादकीय में लिखा है कि यूपी के उपचुनाव भविष्य के लिए सीख हैं कि बीजेपी को कैसे हराया जा सकता है. अगर सभी बड़ी गैर-बीजेपी पार्टीयां एक साथ आ जाए तब जाकर छोटी पार्टियां अपना समर्थन देने में आगे आएंगी. लेफ्ट पार्टी ने साल की शुरुआत में एक ड्राफ्ट तैयार किया था जिसमें कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज कर दिया था.
अब पार्टी के दूसरे धड़े ने मान लिया है कि विपक्ष के वोटों के बंटवारे से सीधा फायदा बीजेपी को हो रहा है. इसके लिए हमें क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की जरुरत हैं जिससे बीजेपी की जीत के रथ को रोका जा सके.