India and Pakistan: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था. बिलावल भुट्टो के दिए इस बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है और पूरे भारत में भुट्टो के बयान पर आक्रोश देखा जा रहा है और साथ ही तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. बिलावल भुट्टो के इस बयान को लेकर बीजेपी ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया और बिलावल भुट्टो को माफी मांगने को कहा.
देश के तमाम राजनीतिक नेता पाकिस्तान के विदेश मंत्री के इस बयान को निम्न स्तर का बता रहे हैं तो वहीं शिवसेना उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पीएम पर दिए बयान को लेकर उस शख्स को इतनी अहमियत नहीं देनी चाहिए, जिसका कोई वजूद नहीं है. इस बीच कांग्रेस के नेताओं ने भी पीएम मोदी पर दिए बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा की है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा-ये बयान बर्दाश्त नहीं
रायपुर में एक समारोह में शिरकत करने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर दिए गए बयान की निंदा करता हूं. प्रधानमंत्री के बारे में इस प्रकार का बयान बर्दाश्त नहीं होगा. पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए, वो हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके बारे में किसी अन्य देश के नेता इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि हम अपने देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं. बघेल ने कहा कि हमारी अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराएं हैं लेकिन यह देश के बारे में है और मोदी हमारे पीएम हैं.
यूएनएससी की बैठक के बाद भुट्टो ने दिया ऐसा बयान
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर करारा जवाब दिया था. कश्मीर के मुद्दे पर बिलावल भुट्टो और हिना रब्बानी के दिए बयान पर जमकर फटकार लगाई थी. इसके बाद भुट्टो ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए निजी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणियां पाकिस्तान का निचला स्तर दिखाती हैं और ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर हैं.
यह भी पढ़ें: बिलावल भुट्टो के 'जहरीले बयान' के बाद पाक मिनिस्टर की 'जहरीली जुबान', हमारा न्यूक्लियर स्टेटस खामोश रहने के लिए नहीं