नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष बनने और गुजरात चुनाव के नतीजे आने के बाद राहुल गांधी अपने पहले गुजरात दौरे पर गए. इस दौरान उन्होंने सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए और वहां पूजा-अर्चना की. अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि अगले चुुनाव में हम 135 सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा, ''विधानसभा में इस बार नया नेतृत्व तैयार हुआ है. यही नेतृत्व अगली सरकार चलाएगा. अगले चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटें मिलेंगी.’’
राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''पिछले 20 साल में बीजेपी ने गुजरात कांग्रेस के खिलाफ कई भ्रामक प्रचार किए. मेरे सामने चुनौती थी कि विश्वास भरा जाए कि कांग्रेस जीत सकती है. अपने 70 प्रतिशत ही माना. लेकिन नतीजा सामने है. केवल दस सीटों का फर्क है. अगली सरकार में आप सब बैठेंगे.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''आखिर में मोदी जी ने अपने बारे में बोला. मनमोहन सिंह के बारे में बोला. वो कभी अब अपने मॉडल की बात नहीं कर पाएंगे.''
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात ने दिखा दिया कि अगर कांग्रेस खड़ी हो जाती है, विचारधारा के साथ लड़ती है, तो हारती नहीं है. हम हारे नहीं है हम जीते. उनके पास सब कुछ था हमारे पास केवल सच था. उन्होंने कहा कि टिकट अच्छी तरह बंटे और हम अच्छी तरह से चुनाव लड़े. बीजेपी को हमने घेर लिया. वो हमारे सवालों का जवाब नहीं दे पाए.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी की नई सरकार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हमें अपनी लड़ाई को आगे ले जाना है. अगले पांच साल बीजेपी कुछ उद्दोगपतियों की सरकार चलाएंगे. हमें किसानों, युवाओं की रक्षा करनी है. उन्होंने, ''गुजरात ने दिखा दिया कि अगर कांग्रेस खड़ी हो जाती है, विचारधारा के साथ लड़ती है, तो हारती नहीं है. हम हारे नहीं है हम जीते. उनके पास सब कुछ था हमारे पास केवल सच था.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पांच से दस प्रतिशत लोगों की शिकायत आई कि उन्होंने काम नहीं किया. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर चुनाव में साथ नहीं देंगे तो पार्टी में आपकी जगह नहीं होगी. हम गुस्से से नहीं प्यार से कार्रवाई करेंगे.
राहुल गांधी ने कहा, ''गुजरात ने मेरे दिल में जगह बना ली है. मैं आपके बीच आता रहूंगा.''
यहां देखें वीडियो