India Pakistan Border: नया साल शुरू होने के 48 घंटों के भीतर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-पाकिस्तान सीमा (India Pakistan Border) पर नारको टेररिज्म (Narco Terrorism) से जुड़े हथियार और मादक पदार्थ बरामद किए हैं. पाकिस्तान की बोरी के अंदर यह जखीरा सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू से लगी भारत-पकिस्तान सीमा की जीरो लाइन पर गश्त के दौरान बरामद किया है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह जखीरा और मादक पदार्थ तबाही मचाने के इरादे से सीमा पार से भेजे गए थे.


सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2 और 3 जनवरी की रात सीमा सुरक्षा बल की गश्ती टुकड़ी जम्मू सीमा से लगी जीरो लाइन इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. सीमा पर जीरो लाइन का मतलब होता है कि वह स्थान जिसके पार करने पर दूसरे देश की सीमा शुरू होती है. अधिकारी के मुताबिक जब यह गश्ती दल अंतरराष्ट्रीय सीमा के बॉर्डर पोल नंबर 35 के नजदीक पहुंचा तो उसे भारतीय सीमा में झाड़ियों के बीच कुछ रखा हुआ दिखाई दिया.


सावधानी के तौर पर सुरक्षा अधिकारियों ने पहले यह जांच की कि कहीं इस बोरी में कोई विस्फोटक तो नहीं रखा गया है जिसे छूते ही धमाका हो जाए. जांच के दौरान जब पता चल गया कि बोरी को छूने से धमाका नहीं होगा तो इस बोरी को उपकरणों की मदद से खोला गया. सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस बोरी के अंदर से 3 AK-47 राइफल, चार पिस्तौल, 5 AK-47 की मैगजीन, दो पिस्तौल की मैगजीन, एके-47 के 14 राउंड 9 एमएम की सात गोल बॉल और 5 पैकेट हेरोइन बरामद हुई. बरामद हेरोइन का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये आंका गया है.


जिस बोरी से यह विस्फोटक और मादक पदार्थ बरामद हुआ है वह बोरी पाकिस्तान की बनी बताई जा रही है और बोरी पर उर्दू भाषा में 46 किलो नाइट्रोजन भी लिखा हुआ है. अधिकारियों को शक है कि यह विस्फोटक और मादक पदार्थ किसी शख्स को पहुंचाने के इरादे से भारतीय सीमा में छुपाए गए होंगे. इन विस्फोटकों और मादक पदार्थों को दिए जाने का साफ तौर पर मतलब था कि मादक पदार्थ बेचकर पैसे कमाए जाते और उससे कहीं ना कहीं तबाही मचाने की साजिश रची जाती. फिलहाल साल के शुरुआती दौर में ही सीमा सुरक्षा बल ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर पर्दाफाश किया है मामले की जांच जारी है.


दिल्ली में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस Omicron वेरिएंट के, केजरीवाल सरकार का बड़ा दावा


Punjab Election: Navjot Singh Sidhu का ऐलान, हर महिला को 2 हजार प्रति महीना और साल में मिलेंगे 8 सिलेंडर