नई दिल्ली: जिंदगी को आसान बनाने के लिए रोज नए सामानों का बाजार में आगमन हो रहा है. ऐसे ही सामानों में अब विएरेबल चेयर (पहनने वाली कुर्सी) को लॉन्च किया गया है. पहनने वाली इस कुर्सी को कमर में फिट किया जाएगा और जैसे ही व्यक्ति कहीं बैठेंगे ये अपने आप अनफोल्ड होकर कुर्सी के आकार में आ जाएगा. कपड़े की बनी ये कुर्सी काफी हल्की है और इसमें सिर्फ दो छोटे स्टैंड हैं.
इस विएरेबल कुर्सी के बारे में टेक इनसाइडर ने ट्वीट किया है. इसने विएरेबल कुर्सी का इस्तेमाल करते एक शख्स का वीडियो जारी किया है. वजन की बात करें तो यह करीब 1.5 किलोग्राम (3 पाउंड) की है. यह कुर्सी 265 पाउंड यानी 120 किलोग्राम तक के व्यक्ति के भार को उठा सकता है.
कीमत की बात करें तो भारतीय लोगों को यह थोड़ी अधिक लग सकती है. खबरों के मुताबिक बाजार में यह 186 यूएस डॉलर यानी 13,240 रुपए में उपलब्ध होगी. हालांकि, कुछ लोग इस चेयर की उपयोगिता को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब कोई व्यक्ति इस विएरेबल चेयर का किट पहना रहेगा तो वह रेगुलर चेयर पर कैसे बैठेगा. क्या उन्हें अपने चेयर किट को खोलना होगा.
यह भी पढ़ें-
स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानें क्या है विमान की खासियत
PNB घोटाला मामला: आज ब्रिटेन की अदालत में हो सकती है नीरव मोदी की पेशी
दिल्ली: PM मोदी के बाद आज अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी, मांगा समय