Mumbai: कार में बैठे सभी लोगों का सीट बेल्ट लगाना हुआ अनिवार्य, 10 दिन तक जागरूकता अभियान चलाएगी पुलिस
Mumbai Operation Seat Belt: पुलिस ने आज से कार सवारों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया है. मुंबई पुलिस ने कहा था कि 1 नवंबर 2022 से कार सवार व्यक्ति को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा.
Mumbai Traffic Police: मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) ने सबसे पहले ऑपरेशन सीट बेल्ट (Operation Seat Belt) के बारे में जन जागरूकता पैदा करने का फैसला किया है. सभी यातायात इकाइयों को 10 दिन तक वाहन चालकों में जागरूकता (Awareness) पैदा करने को कहा गया है. 10 दिन बाद बिना सीट बेल्ट (Seat Belt) लगाए वाहन चलाने वाले और पिछली सीट पर बैठे यात्रियों के सीट बेल्ट नहीं पहनने पर कार्रवाई की जाएगी.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि उन्होंने ज्यादातर टैक्सियों में सीट बेल्ट नहीं है. इसलिए, जागरूकता पैदा करना कार्रवाई करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है. हालांकि, सड़क पर ट्रैफिक पुलिस और वाहन चालकों के बीच असमंजस की स्थिति नहीं होनी चाहिए. इसलिए, ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों ने सबसे पहले जनजागरूकता पैदा करने का फैसला किया है. ये कार्रवाई 11 नवंबर से शुरू होगी.
15 दिन पहले मुंबई पुलिस ने की घोषणा
ग़ौरतलब है कि मुंबई में 1 नवंबर से चार पहिया चालकों समेत पीछे बैठने वालों को बेल्ट लगाना अनिवार्य हो गया है. मंगलवार, 01 नवंबर 2022 से यह नियम लागू किया गया है. 15 दिन पहले ट्रैफिक विभाग ने सबको आगाह किया था और कहा था कि नियम तोड़ने वालों पर शुरू होगी. सायरस मिस्त्री की मौत के बाद ऐसे नियम लागू करने का निर्णय लिया गया था.
सायरस मिस्त्री के एक्सीडेंट के बाद लिया फैसला
कुछ समय पहले टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोल की पालघर के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. वह पिछली सीट पर थे लेकिन उन्होंने सीट बेल्ट नही लगा रखी थी. इस वजह से बहुत तेज़ झटका लगने से उनकी मौत हो गई. इस कार में आगे अनहिता पंडोल और डरायस पंडोल थे. उन्होंने सीट बेल्ट पहन रखी थी. इस वजह से उनका एयरबैग खुल गया और वह बच गए.
ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट ने जनरल एविएशन टर्मिनल का किया उद्घाटन, अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ स्वागत के लिए तैयार GA टर्मिनल