नई दिल्ली: आधा देश भारी बारिश की वजह से मुसीबतों का सामना कर रहा है. सबसे ज्यादा खराब हालात गुजरात और मध्य प्रदेश के हैं. गुजरात के गीर सोमनाथ, अमरेली, जूनागढ़, भावनगर, वलसाड, नवसारी और सूरत में भारी बारिश हुई है. राज्य में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून कमजोर बताया जा रहा है.
गुजरात में 20 जुलाई को पीएम मोदी का दौरा
गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के बीच मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है सरकार पूरी तरह अलर्ट है. लेकिन गुजरात के लिए फिलहाल राहत दिखती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि आने वाले 4-5 दिनों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी को भी 20 जुलाई को गुजरात दौरे पर जाना है. हालांकि मौसम की मार के बीच कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव की खबर नहीं है. नवसारी जिले में अंबिका नदी उफान पर है. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. नवसारी के गढ़ देवी में अंबिका नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. प्रशासन ने 32 गांवों को अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश जारी
मध्य प्रदेश में भी बारिश से बुरा हाल है. मध्य प्रदेश के सीहोर में कल भारी बारिश हुई. पिछले कुछ दिनों से सीहोर में बारिश से हालात खराब हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी पिछले कुछ दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. छिंदवाड़ा में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. छिंदवाड़ा के पिपारियाकला में एक ट्रैक्टर बह जाने से ड्राइवर लापता है.
महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी का पानी चढ़ने से मंदिर डूबे
महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी का पानी इस कदर चढ़ा है कि मंदिर डूब गए हैं. नासिक में 14 जुलाई और 15 जुलाई के बीच 37 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि कल सुबह साढ़े आठ बजे से शाम 5 बजे तक 21 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी नासिक में बारिश की संभावना है.
आज किस राज्य में क्या हैं हालात?
स्काईमेट के मुताबिक मध्य प्रदेश और इससे सटे महाराष्ट्र के अधिकांश शहरों में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी. इन राज्यों में जबलपुर, होशंगाबाद और महाराष्ट्र के गोंदिया, चंद्रपुर और नागपुर सहित कई शहरों में मूसलाधार बारिश बनी रहेगी. ओड़ीशा और छत्तीसगढ़ के भी कई शहरों में भारी मॉनसूनी बौछारें जारी रह सकती हैं. राजस्थान और गुजरात के पूर्वी शहरों में भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. उदयपुर, कोटा, सूरत और भरूच में तेज़ वर्षा से जन-जीवन प्रभावित होगा.
दिल्ली में रुक-रुक कर होगी बारिश
पश्चिमी तटों पर मुंबई से मंगलोर तक बारिश में कुछ कमी आएगी. हालांकि तटीय शहरों में मध्यम से भारी मॉनसूनी बौछारें जारी रहेंगी. नॉर्थवेस्ट यूपी, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश आज भी जारी रहेगी. राजधानी दिल्ली में रुक-रुक मॉनसूनी फुहारें भिगोती रहेंगी. कुछ इलाकों में तेज़ बारिश हो सकती है.
जम्मू कश्मीर के दक्षिणी शहरों हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी हिस्सों के साथ बिहार में मॉनसून एक्टिव नहीं है. इन राज्यों के लगभग सभी शहरों में मौसम ज़्यादातर जगहों पर सूखा रहेगा. कहीं-कहीं हल्की बारिश से ही संतोष करना पड़ेगा. हालांकि झारखंड में अच्छी बारिश हो सकती है.