Heavy Rain Alert: मौसम विभाग (India Meteorological Department, IMD) ने अगले 5 दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert)की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग (IMD)ने कहा है कि कोंकण (Konkan)और मध्य महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. नदी के किनारे (Riverside) रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.
इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल
मानसून (Monsoon)देश के कई राज्यों में सक्रिय है जिससे बारिश का दौर जारी है. विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. आईएमडी के मुताबिक 07 से 10 तारीख के दौरान ओडिशा में भीषण बारिश की संभावना है. कोंकण- गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र में भी 07 से 11 अगस्त के दौरान भारी बारिश होगी और तेलंगाना में 07 से 09 के दौरान और छत्तीसगढ़ में 08 से 10 अगस्त के दौरान तेज बारिश होने की आशंका है.
मानसून की सक्रियता बढ़ने से बारिश के हैं आसार
दरअसल, देश के ज्यादातर हिस्सो में मानसून सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है. इसके साथ ही बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है. साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्व-मध्य और आसपास के उत्तर-पूर्व अरब सागर के मध्य भागों में समुद्र तल से 3.1 किमी और 5.8 किमी के बीच स्थित है. इसीलिए इन मौसमी गतिविधियों के कारण देश के कई राज्यों में तेज बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में भी होगी बारिश
भारत मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं. यूपी और झारखंड के भी कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होगी और मौसम खुशनुमा बना रहेगा.
ये भी पढ़ें:
Account Verification: Fake News पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने उठाया यह कदम, नया नियम जान लें