नई दिल्ली: मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. दिल्ली में पिछले 10 दिन से बारिश नहीं हुई है, जबकि मानसून अभी खत्म नहीं हुआ है.
सफदरजंग वेधशाला ने आठ सितम्बर को 1.3 मिमी बारिश दर्ज की थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सितंबर में दिल्ली में अभी तक 78 प्रतिशत कम बारिश हुई है. सफदरजंग वेधशाला ने इस महीने सामान्य 94 मिमी की तुलना में 20.9 मिमी बारिश दर्ज की है. दिल्ली में इस बार सामान्य से दो दिन पहले 25 जून को मानसून पहुंच गया था.
अगले सप्ताह तक शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि दिन के समय तापमान अगले सात दिनों तक 37 डिग्री सेल्सियस पर रहेगा. आईएमडी के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "22 सितंबर के आसपास हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है." मौसम विभाग ने कहा कि इस महीने दिल्ली में कम बारिश होने की संभावना है.
स्काईमेट ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे सटे ओडिशा के इलाकों में विकसित हो रहा है. इस वजह से दो सप्ताह तक बंगाल की खाड़ी औऱ अरब सागर दोनों तरफ से मानसूनी हवाएं उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल से लेकर राजस्थान तक चलती रहेंगी. इसका असर उत्तर भारत से लौट रहे मानसून पर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें.
कृषि बिल: विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- लोग देख रहे कौन किसानों को गुमराह कर रहा
किसानों के मुद्दे पर सालभर से मौन सिद्धू मैदान में उतरे, कहा- हमारे अस्तित्व पर हमला बर्दाश्त नहीं