एक्सप्लोरर
Advertisement
Weather Alert: दिल्लीवासियों को मिलेगी गर्मी-उमस से राहत, अगले हफ्ते बारिश के आसार
आम तौर पर दिल्ली से मानसून की वापसी 21 सितंबर तक हो जाती है लेकिन इस बार मानसून 15 दिन देरी से लौटेगा. हालांकि इसका ज्यादा असर दिल्ली के मौसम पर नहीं पड़ेगा.
दिल्ली में सितंबर महीने में भी तपिश झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राजधानी में शुक्रवार और शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अगले सप्ताह तक शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि दिन के समय तापमान अगले सात दिनों तक 37 डिग्री सेल्सियस पर रहेगा. आईएमडी के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "22 सितंबर के आसपास हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है." मौसम विभाग ने कहा कि इस महीने दिल्ली में कम बारिश होने की संभावना है.
बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 26.8 डिग्री दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 46 से 88 फीसद दर्ज किया गया. इस सीजन में दिल्ली में 467.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो "सामान्य" श्रेणी में है. 1 जून से मानसून की बारिश की बात करें तो यह भी 31.2 फीसदी कम रही है. दिल्ली में यह सितंबर सबसे कम बारिश वाले सालों में शुमार हो सकता है.
बीते दिनों मानसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी सिरा अपनी सामान्य स्थिति में था, लेकिन बंगाल की खाड़ी या अरब सागर से पर्याप्त नमी उत्तर भाग में लाने में सक्षम नहीं रहा. इसकी वजह से दिल्ली और इसके आसपास वालों इलाकों में गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है.
स्काईमेट ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे सटे ओडिशा के इलाकों में विकसित हो रहा है. इस वजह से दो सप्ताह तक बंगाल की खाड़ी औऱ अरब सागर दोनों तरफ से मानसूनी हवाएं उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल से लेकर राजस्थान तक चलती रहेंगी. इसका असर उत्तर भारत से लौट रहे मानसून पर पड़ेगा.
आम तौर पर दिल्ली से मानसून की वापसी 21 सितंबर तक हो जाती है लेकिन इस बार मानसून 15 दिन देरी से लौटेगा. हालांकि इसका ज्यादा असर दिल्ली के मौसम पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि राजधानी में ज्यादा बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं.
कार चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान
कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए रोम के एयरपोर्ट को मिले फाइव स्टार
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement