जम्मू-कश्मीर में मौसम ले सकता है करवट, मौसम विभाग ने कही ये बड़ी बात
जम्मू-कश्मीर में मौसम में बदलाव हो सकता है.31 मार्च की रात से 2 अप्रैल के दोपहर बाद तक बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है.
![जम्मू-कश्मीर में मौसम ले सकता है करवट, मौसम विभाग ने कही ये बड़ी बात Weather can take a turn in Jammu and Kashmir said Meteorological Department ANN जम्मू-कश्मीर में मौसम ले सकता है करवट, मौसम विभाग ने कही ये बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/28121950/rain1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में बुधवार से मौसम के फिर से बिगड़ने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान प्रदेश में हल्की से तेज बारिश के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल इस समय जम्मू और कश्मीर में अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ है.
वहीं लद्दाख में आसमान पर बदल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि बुधवार से गुरुवार तक जम्मू और कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से भारी बारिश और कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है. वहीं यह भी अनुमान लगाया गया है कि लद्दाख के जोजीला, द्रास और जनस्कार में भी इस दौरान बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
बारिश और बर्फबारी का यह दौर 31 मार्च की रात से 2 अप्रैल के दोपहर बाद तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने इस दौरान जम्मू श्रीनगर हाइवे पर भूस्खलन या चट्टाने खिसकने का भी अनुमान लगाया हैवहीं मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चल सकती और साथ ही किसानों को खेतों पर किसी तरह का छिड़काव ना करने की हिदायत भी दी है.
ये भी पढ़ें-
सेना में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए, कर्नल रैंक के डॉक्टर और जेसीओ भी पॉजिटिव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)