जम्मू: जम्मू में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. शनिवार सुबह से ही संभाग में बारिश के चलते सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है. वहीं इस बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के पास चट्टाने खिसकने से हाईवे को बंद करना पड़ा है. शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते जम्मू में मौसम फिर सुहाना ही गया है.


शनिवार तड़के से हो रही बारिश से जम्मू में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. जम्मू समेत कठुआ, साम्बा, राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़, रामबन और डोडा जिलों से भी बारिश की खबरे आ रही हैं. वहीं माता वैष्णो देवी की पहाड़ियों समेत कटरा एयर विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन पटनीटॉप में भी बारिश हुई है.


इस बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन जिले में हिग्नि के पास चट्टाने खिसकने से हाईवे को बंद करना पड़ा. हाईवे बंद होने के चलते सैंकड़ों वाहन हाईवे पर फंस गए. वहीं, हाईवे को खोलने के लिए प्रशासन ने भी व्यापक स्तर पर ऑपरेशन शुरू किया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक जम्मू में बारिश की संभावना जताई है.


ये भी पढ़ें-


कनिका कपूर के खिलाफ FIR से खुलासा, 14 मार्च को ही पता चल गया था कि सिंगर कोरोना संक्रमित है


कनिका कपूर के खिलाफ FIR से खुलासा, 14 मार्च को ही पता चल गया था कि सिंगर कोरोना संक्रमित है