जम्मू: सोमवार से जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और ताज़ा बर्फबारी ने प्रदेश में ठंड व ठिठुरन बढ़ा दी है. खराब मौसम के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए रोक दिया गया है. मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर में बुधवार तक भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर में ठंड और ठिठुरन भी बढ़ेगी और पारा सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे जाएगा.


सोमवार तड़के से हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जगह-जगह कई फ़ीट तक बर्फ जमा हो गयी है जिससे हाईवे पर यातायात का चलना नामुमकिन हो गया है. 300 किलोमीटर लंबे जम्मू श्रीनगर हाईवे पर रामबन ज़िले में बर्फबारी हुई है. हाईवे बंद होने से सैकड़ों यात्री वाहन और ट्रक जगह-जगह फंस गए हैं.


जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पटनीटॉप में सोमवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. पटनीटॉप में हुई इस बर्फबारी से वहां पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. इस बर्फबारी का मज़ा लेने के लिए जम्मू और पड़ोसी राज्य पंजाब से भी बड़ी संख्या में पर्यटक पटनीटॉप का रुख कर रहे है. वहीं, जम्मू के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वैष्णोदेवी में भी बर्फबारी हुई है. सोमवार दोपहर बाद वैष्णोदेवी मंदिर परिसर, भैरव घाटी और आसपास के इलाकों में बर्फबारी हुई. वहीं, खराब मौसम के चलते वैष्णोदेवी की हेलीकाप्टर सेवा पर भी असर पड़ा और दोपहर बाद इस सेवा को बंद करना पड़ा.


उधर, जम्मू समेत कठुआ, साम्बा और आसपास के जिलों में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने जम्मू में तापमान गिरा दिया है. हफ्ते के पहले दिन ठंड और ठिठुरन ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है. ठंड और ठिठुरन के साथ ही कोहरे ने भी जम्मू पहुंच रहे यात्रियों और श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा दी है. घने कोहरे के चलते हवाई और रेल सेवा पर भी असर पड़ा है. मौसम विभाग की मानें तो जम्मू में बर्फबारी और बारिश का यह दौर बुधवार तक जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें-


काम का हवाला देकर केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से की दोबारा मौका देने की मांग