(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू में मौसम ने ली करवट, बारिश के कारण जन जीवन पर पड़ा असर
जम्मू में मौसम बदलने के कारण बारिश हुई. जिसकी वजह से लोगों के जीवन पर इसका असर पड़ा है.मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.
जम्मू: जम्मू में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. शुक्रवार सुबह से ही संभाग में बारिश के चलते सामान्य जन जीवन पर असर पड़ा है. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में सामान्य से तेज बारिश जबकि पहाड़ी इलाकों में हल्की-हल्की बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते जम्मू में बारिश और बर्फबारी बारी हुई है. मौसम विभाग ने यह भी आशंका जताई है कि शुक्रवार के बाद मौसम में थोड़ा सुधार होगा लेकिन साथ ही मंगलवार से गुरूवार तक फिर बारिश की चेतवानी दी है.
शुक्रवार तड़के से हो रही बारिश से जम्मू में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. जम्मू समेत कठुआ, साम्बा, राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़, रामबन और डोडा जिलों से भी बारिश की खबरे आ रही हैं. वहीं माता वैष्णो देवी की पहाड़ियों समेत कटरा एयर विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन पटनीटॉप में भी बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें-
पटना: लॉकडाउन के बीच बिन बारात ऑनलाइन निकाह के जरिए हुई अनोखी शादी