मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार सहित इन राज्यों में अगले पांच दिन हो सकती भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं.
नई दिल्ली: मौसम विभाग ने बिहार समेत कई अन्य राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बरसात की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. बिहार में 10 और 11 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा 11 जुलाई को सिक्किम, असम औऱ मेघालय में भी तेज बारिश हो सकती है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक महेद्रगढ़, बावल, बरसाना, डीग, भरतपुर, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़,टुंडला, फिरोजाबाद में अगले दो घंटे में बारिश हो सकती है.
Isolated extremely heavy falls are also very likely over Uttarakhand and West Uttar Pradesh on 11th & 12th; East Uttar Pradesh during 10th to 12th; Bihar on 10th & 11th; Sub-Himalayan West Bengal & Sikkim, Assam & Meghalaya Arunachal Pradesh and during 09th to 11th July: IMD
— ANI (@ANI) July 9, 2020
वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर व आसपास के जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 2 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में आने वाले दो दिन में हल्की से मध्यम बारिश और इसके बाद रविवार तक हल्की बारिश होने की संभावना है. उधर, शिमला के मौसम विभाग केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शिमला, सोलन तथा नजदीकी इलाकों में भूस्खलन की आशंका है. मौसम विभाग केंद्र का अनुमान है कि राज्य में 13 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई भागों और पश्चिम में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इसके मुताबिक, राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में भारी बारिश और आंधी दर्ज की गई.