Weather Update Today: पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का असर उत्तर भारत के राज्यों में लगातार पर पड़ने लगा है. दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (UP), पंजाब (Punjab), राजस्थान (Rajasthan) समेत कई राज्यों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और रात के समय ठंड का असर बढ़ने लगा है. लोग घरों से बाहर निकलते समय खासा एहतियात बरत रहे हैं. इसके अलावा कई इलाकों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है. 


वहीं दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश (Rainfall) का कहर जारी है. दक्षिण में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और आने वाले कुछ दिनों तक यहां राहत की कोई गुंजाइश नहीं लगती. मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु (Tamil Nadu) में इस पूरे हफ्ते तक लगातार बारिश होने का अनुमान लगाया है. केरल (Kerala) में भी आज तेज बारिश का अनुमान है. 


दिल्ली में आज का मौसम


मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज रात के समय तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. इसके अलावा सुबह के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में कोहरा होने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड भी देखने को मिल सकती है. हालांकि, मौसम विभाग सोमवार को दिल्ली में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में मौसम का हाल


राजस्थान में आज मौसम साफ रहेगा. हालांकि, आने वाले दिनों में राजस्थान में ठंड के बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग ने हरियाणा में भी आज मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है. हरियाणा में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. तापमान में गिरावट के कारण हरियाणा में भी ठंड के बढ़ने के आसार हैं. इसके अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब में ठंड के बढ़ने के साथ ही मौसम के साफ रहने के रहने का अनुमान लगाया गया है. पंजाब में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.


किन राज्यों में गिरेगा तापमान 


मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार समेत मुंबई में मौसम साफ रहेगा और तापमान में गिरावट का दर्ज की जा सकती है. यूपी में कई इलाकों में ठंड लगातार बढ़ रही है. सोमवार को यूपी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि आने वाले दिनों में यहां तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी आज मौसम साफ रहेगा. दूसरे राज्यों के मुकाबले अभी तक यहां ठंड का असर कम रहा है. मध्य प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. आने वाले कुछ दिनों में यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.


बिहार में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में आज न्यूनतम तापमान के 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही बिहार में भी आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावन जताई गई है. ऐसा ही कुछ हाल आज मुंबई में मौसम का रहने वाला है. मुंबई में आज मौसम साफ रहेगा. मुंबई में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग ने मुंबई में भी आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होने सी संभावना जताई है. तापमान में गिरावट के साथ ही इन राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने के पूरे आसार हैं.


दक्षिणी राज्यों में बारिश रहेगी जारी


मौसम विभाग की मानें तो आज तमिलनाडु में पूरे दिन बादल छाये रह सकते हैं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके बाद अगले दो दिनों तक बारिश से राहत मिल सकती है लेकिन मौसम साफ नहीं रहेगा. मौसम विभाग ने गुरुवार से तमिलनाडु में फिर से लगातार बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं केरल में भी आज भारी बारिश होने का अनुमान है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड सियासी मुद्दा या वास्तविक जरूरत? क्या कहता है संविधान, जानें हर पहलू