Weather Update: देश में कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कई जगहों पर गुरुवार को भारी बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली-NCR में भी आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार (5 सितंबर) को अच्छी बारिश देखने को मिली है. शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है. इस दौरान बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
UP में भी बारिश को अलर्ट
उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, महराजगंज, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली और रामपुर में बारिश होने की संभावना है. वहीं, सहारनपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, रामपुर और संभल में भी बारिश हो सकती है. गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, कासगंज, बदायूं और एटा भी बारिश होने की उम्मीद है.
राजस्थान में बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में आगामी कुछ दिनों तक बारिश हो सकती है. आने वाले चार दिनों तक दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश बनी मुसीबत
बारिश को लेकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां पर बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. लोगों को बाढ़ और बारिश का सामना करना पड़ रहा है. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा इलाके के हालात बहुत खराब हैं. भारी बारिश की वजह से इलाके जलमग्न हो गए हैं. इसी बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बाढ़ग्रस्त विजयवाड़ा का दौरा किया था.