Weather Update: दिल्ली, यूपी, राजस्थान और बंगाल में कब तक होगी बारिश? मौसम विभाग ने बताया
Weather Forecast: मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी भारत में 5 मई से बारिश का नया दौर शुरू होने के आसार जताए हैं. हालांकि, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 4 मई से बारिश में कमी आने की संभावना है.
Weather Forecast By IMD: बीते कुछ दिनों से पूरे देश में मौसम के मिजाज में नरमी देखी गई है. तेज धूप और चढ़ते पारे की जगह ठंडी हवाओं, बारिश और बादल का सिलसिला चल रहा है. ये सिलसिला बुधवार (3 मई) को भी जारी रहा. दिल्ली, कोलकाता से लेकर जम्मू में बारिश हुई. इससे मौसम खुशगवार हो गया. बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में भी कमी आई. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 5 दिनों में भी देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने की संभावनाएं हैं.
उत्तर पश्चिमी भारत में 5 मई से बारिश का नया दौर
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी भारत में 5 मई से बारिश का नया दौर शुरू होने के हैं आसार हैं. उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले 24 घंटे में हल्की, मध्यम बारिश गरज और बिजली चमकने के साथ 30 और 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना हैं. इसके तहत आने वाले पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में बारिश के साथ ही बर्फबारी की भी संभावना है.
वहीं मध्य भारत और दक्षिण भारत में आने वाले 5 दिनों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग का उत्तरपूर्वी भारत में भी आने वाले 3 दिनों में गरज, बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है. असम और मेघालय में 4 मई को तो अरुणाचल प्रदेश में 4 से 5 मई को भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 4 मई से बारिश में कमी आने की संभावना है. वहीं देश के अन्य भागों में मौसम के मिजाज में कोई खास बदलाव आने के आसार नहीं हैं.
बढ़ते तापमान से भी रहेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक,तटीय ओडिशा, पश्चिम बंगाल में अधिकतम तापमान में सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा आने वाले 5 दिनों में देश के बाकी हिस्से में अधिकतम तापमान के सामान्य रहने के आसार हैं. आईएमडी की जानकारी के मुताबिक आने वाले 5 दिनों में हीट वेव चलने के भी हालात नहीं बन रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर में भीगा-भीगा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में 7 मई तक बादल, बारिश और बौछारों का दौर जारी रहेगा. वहीं 8 मई और 9 मई को आसमान के साफ रहने की संभावना है. 4 से 9 मई के दौरान अधिकतम तापमान के 31 से 36 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने के आसार हैं. तो वहीं न्यूनतम तापमान के 17 से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: शरद पवार के इस दावे पर कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति, बताया कब टूट सकता है MVA?