Weather Forecast By IMD: मौसम का मिजाज मंगलवार (7 मार्च) को पूरी तरह बदला-बदला सा रहा. दिल्ली- एनसीआर के इलाकों में आकाश में हल्के बादल छाए रहे तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देश के अन्य राज्यों में पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई.


मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों में देश के मौसम के मिजाज में कोई खास फर्क नहीं पड़ने जा रहा है. मध्य भारत, महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा पूरे देश में अधिकतम तापमान में कोई कमी या बढ़ोतरी के आसार नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार 8 मार्च को भी आसमान आंशिक तौर से बादलों से घिरा रहने की संभावना जताई जा रही है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान के 14 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. 


बीते 24 घंटे में कहीं बारिश कहीं गिरे ओले


पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात, महाराष्ट्र के अधिकांश भागों सहित पूर्वी दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही पूर्वी यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में अधिकतम तापमान 31-35 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश  28 से 31 डिग्री सेल्सियस रहा.


वहीं उत्तर पश्चिम भारत, पूर्वी भारत, गुजरात कोकण, गोवा तटीय कर्नाटक, मध्य प्रदेश और उत्तर पूर्व भारत के कुछ इलाकों में  अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात में अच्छी खासी बारिश हुई. वहीं दक्षिणपूर्व  राजस्थान के दूर-दराज के इलाकों, मध्य प्रदेश, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में ओलावृष्टि हुई.


अधिकतम तापमान में आएगी कमी


आईएमडी ने आने वाले 24 घंटे में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में गरज के साथ बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है. इसके साथ ही 9-10 मार्च को उत्तरी ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानों वाले इलाकों और झारखंड में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.


आने वाले दो दिनों में मध्य भारत और महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना जताई गई है, हालांकि इसके बाद 3 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. इसके अलावा आने वाले दो दिनों में गुजरात में अधिकतम तापमान में बदलाव आने के आसार नहीं है,लेकिन इसके बाद के 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.


आने वाले 5 दिनों में मौसम विभाग ने देश के अन्य भागों में अधिकतम तापमान में कोई खास असर न पड़ने का पूर्वानुमान है. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 9-10 मार्च को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में 11, 12 और 13 मार्च को आसमान आंशिक तौर पर बादलों से घिरा रहने के आसार हैं.


11 मार्च को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 12 मार्च को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और 13 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि दिल्ली एनसीआर में  11 से लेकर 13 मार्च तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है.


वहीं आईएमडी, मुंबई ने अगले 3-4 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और हल्की बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: Weather Forecast: कहीं तेज गर्मी, तो कहीं बारिश...IMD ने बताया होली पर कैसा रहेगा मौसम का हाल?