Weather Forecast: दिल्ली में अगले कुछ दिनों में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है तापमान, मौसम विभाग ने जताया अनुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मार्च से मई तक के अपने ग्रीष्मकालीन पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर, पूर्वोत्तर तथा पूर्व एवं पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापामान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है. हालांकि दक्षिण एवं उससे सटे मध्य भारत में दिन का तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान जताया गया है.
![Weather Forecast: दिल्ली में अगले कुछ दिनों में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है तापमान, मौसम विभाग ने जताया अनुमान Weather Forecast: Delhi temperature may rise by 3 to 4 degrees in next few days, rain forecast in some parts of country Weather Forecast: दिल्ली में अगले कुछ दिनों में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है तापमान, मौसम विभाग ने जताया अनुमान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/24145844/Delhi-corona-new.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली में अगले कुछ दिनों में गरमी बढ़ने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि, अगले कुछ दिनों में राजधानी का अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. साथ ही मौसम विभाग ने कल हल्की बारिश की भी आशंका जताई है. विभाग के अनुसार, देश के कई पहाड़ी श्रेत्रों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ पैदा हो रहा है जिसका असर दिल्ली में भी पड़ सकता है और इसके चलते यहां रविवार को बारिश के आसार बन सकते हैं.
शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो की सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक इस अधिकतम तापमान के 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. साथ ही इस दौरान राजधानी का न्यूनतम तापमान भी 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
देश के कई हिस्सों में पड़ेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
ताजा पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही असम और मेघालय में आंधी-तूफान और गरजना के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। आईएमडी के अनुसार असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 2-3 दिन में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने कहा, ‘‘मार्च से मई तक उत्तर, पश्चिमोत्तर और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर उपसंभागों तथा मध्य भारत के पूर्वी एवं पश्चिमी भागों के कुछ उपसंभागों एवं उत्तरी प्रायद्वीप के कुछ तटीय उपसंभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.” साथ ही छत्तीसगढ़, ओड़िशा, गुजरात, तटीय महाराष्ट्र, गोवा एवं तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें
दिल्ली का अब अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान
CM योगी आदित्यनाथ रामायण विश्व महाकोश के पहले संस्करण का करेंगे विमोचन, इसमें मिलेगी ये खास जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)