आज कोहरे ने दिखाया सिर्फ ट्रेलर, कल रिलीज होगी फिल्म! दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत को लेकर IMD का बड़ा अपडेट
IMD Weather Forecast: खराब मौसम के कारण देशभर में 360 से अधिक फ्लाइट्स लेट हो गई और लगभग 60 उड़ानों को रद्द कर दिया गया. आईएमडी के अनुसार दिल्ली, यूपी, बिहार में कल भी शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी.
IMD Weather Forecast: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी सुबह घना कोहरा छाए रहने से कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई. खराब मौसम के कारण 81 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. घने कोहरे के कारण सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है. हरियाणा के हिसार में एक हाइवे पर कोहरे की वजह से हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया और 15 फ्लाइट्स का रूट बदल दिया गया.
360 से अधिक फ्लाइट्स लेट
खराब मौसम के कारण देशभर में 360 से अधिक फ्लाइट्स लेट हो गई और लगभग 60 उड़ानों को रद्द कर दिया गया. दिल्ली हवाई अड्डे से 12.15 बजे से 1.30 बजे के बीच 15 उड़ानों का रूट बदला गया. इंडिगो और एयर इंडिया सहित एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए परामर्श जारी कर कहा, "खराब विजिबिलिटी के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों उड़ान संचालन प्रभावित रहेगी." इंडिगो ने कहा, "उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कोहरे की स्थिति अलग-अलग हो रही है. कोहरे की वजह से उड़ानों की टाइमिंग प्रभावित हो सकती है."
कोलकाता एयरपोर्ट पर 65 फ्लाइट बाधित
फ्लाइट मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म फ्लाइटरडार के अनुसार, कोलकाता एयरपोर्ट पर 65 फ्लाइट सेवाओं में देरी हुई और पांच को रद्द कर दिया गया. चंडीगढ़, अमृतसर, आगरा और उत्तर भारत के कई अन्य एयरपोर्ट पर भी ऐसी ही स्थिति रही. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ, आगरा, करनाल, गाजियाबाद, अमृतसर, जयपुर और कई अन्य स्थानों पर विजिबिलिटी में कमी के कारण वाहन बेहद धीमी गति से चल रहे थे.
कई ट्रेन लेट चल रही
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार रात 11:30 बजे से ही हवाई अड्डे पर जीरो विजिबिलिटी, घना कोहरा की स्थिति बनी हुई है. उत्तर रेलवे ने बताया कि कुल 59 ट्रेन अपने निर्धारित समय से छह घंटे तक की देरी से चल रही हैं, जबकि 22 ट्रेन करीब आठ घंटे की देरी से चल रही हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 380 दर्ज किया गया जो बहुत खराब'श्रेणी में आता है.
दिल्ली-यूपी में जारी रहेगा कोहरा का कहर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए दिल्ली में ठंड और घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी करते हुए, ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह 5.30 बजे तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार सुबह 5.30 बजे तापमान -0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पहाड़ों पर फिर होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में अगले 4-5 दिनों के दौरान बर्फबारी की संभावना है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा. अगले 4-5 दिनों में मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम या पूर्वी भारत में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, यहां रात में पाला भी पड़ने लगा है. 15 जनवरी तक यूपी में इसी तरह शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: US New Orleans Attack: न्यू ऑर्लियन्स ट्रक हमला और ISIS का खतरा! जानें किस तरफ इशारा करते हैं मौजूदा हालात