नई दिल्ली: मौसम विभाग ने आज और कल का मौसम बुलेटिन जारी किया है. इसके मुताबिक दिल्ली में तूफान, बारिश और तेज हवा के झोंके देखने को मिल सकते हैं. गुरुवार को हवा 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. वहीं शुक्रवार को वायु की गति प्रतिघंटे 50 किलोमीटर तक जा सकती है. मौसम बदलने के साथ ही तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.


पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज से अगले 48 घंटे यानी शुक्रवार तक मौसम में भारी उलटफेर देखने को मिलेगा. बारिश, फुहार, आंधी और तेज हवा के साथ मौसम में बदलाव का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम में उलटफेर का कारण बुधवार को हरियाणा के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की मौजूदगी बताई जा रही है. क्योंकि बुधवार को गरज के साथ हुई बारिश से रोहतक सराबोर हो गया था.


मौसम में उलटफेर के कारण तापमान में भी आज गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान जताया है. बारिश और तेज हवा के कारण 2 डिग्री सेल्सियस गिरकर निम्नतम तापमान 14.4 डिग्री होगा. जबकि अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां भी अगले दो दिनों तक बर्फबारी और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना देखने को मिलेगी. अनुमान के मुताबिक जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 5 से 7 मार्च तक बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.


Coronavirus के डर से इटली में बिना दर्शकों के होंगी खेल प्रतियोगिताएं, मरने वालों की संख्या पहुंची 100 के पार


IND vs ENG Semifinal: Team India की डबल लॉटरी, बिना खेले जीत सकती है World Cup Trophy