Latest Weather Update: गर्मी का सितम मार्च की शुरुआत से ही नजर आने लगा है और आगे भी इसके बढ़ने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को आने वाले समय में मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी.
आईएमडी ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद बताया कि इस साल सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने और मार्च के आखिरी सप्ताह में सिंधु-गंगा मैदान एवं पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान रहने की संभावना है.
आगे और बढ़ सकता है तापमान
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में आईएमडी ने बताया कि मार्च के अंत में और आगे के महीनों में पूर्वी एवं मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों एवं पश्चिमोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. आईएमडी ने यह बैठक गर्मियों के असर को कम करने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों की समीक्षा के लिए बुलाई थी. बैठक में आईएमडी ने बताया कि मार्च के अंत में सिंधु-गंगा के मैदान और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज होने के आसार हैं.
कैबिनेट सचिव ने दिया तैयारियों पर जोर
आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में कैबिनेट सचिव ने इस बात को उठाते हुए बताया कि चूंकि तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है, इसलिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इससे निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी करनी चाहिए.
आने वाले दिनों में कई राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मंगलवार (14 मार्च) को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, 15 से 17 मार्च 2023 के दौरान दक्षिण, मध्य और पूर्वी भारत में बारिश की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों में भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि साउथ असम और निचले क्षोभमंडल स्तरों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भी बारिश होने के पूरे आसार हैं.
राजधानी दिल्ली में भी हो सकती है बारिश
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अभी से लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली में भी बारिश हो सकती है. 14 मार्च को दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, 15 और 16 मार्च को राजधानी में गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान है. अगले चार दिनों तक दिल्ली का तापमान न्यूननम 18 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें