Weather Update: दिल्ली-NCR और यूपी में मौसम लेगा करवट, मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें IMD का अपडेट
Weather News: आईएमडी के मुताबिक, आज या कल में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके सक्रिय होने से पहाड़ों में बर्फबारी होगी और इसका असर मैदानी इलाकों पर भी होगा. इससे ठंडी हवाएं चलेंगी और बारिश होगी.
Weather Latest Update: उत्तर भारत के लोगों को बेशक ठंड से राहत मिल गई हो और तापमान में बढ़ोतरी से उन्हें दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के 48 जिलों में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. इन जिलों में बड़े-बड़े ओले गिर सकते हैं. मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी जारी की है.
स्काईमेट के अनुसार, गुरुवार रात (29 फरवरी) और 1 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों में बर्फबारी होगी. इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा. इससे ठंडी हवाएं चलेंगी और बारिश होगी. उत्तर भारत के राज्यों में इसकी वजह से बारिश के अलावा घना कोहरा भी दिख सकता है. आईएमडी का कहना है नया पश्चिमी विक्षोभ पुराने की तुलना में अधिक ताकतवर है. इसका प्रभाव पश्चिमी हिमालय के राज्यों और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी राज्यों पर भी दिखेगा.
इन राज्यों में बर्फबारी का अनुमान
आईएमडी का कहना है कि 1 और 2 मार्च को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो सकती है. इसमें भी 2 मार्च के लिए सबसे ज्यादा अलर्ट है. इस दिन अधिक बारिश की संभावना है. इसके अलावा इन पहाड़ी राज्यों में ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब और हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?
बात अगर पंजाब और हरियाणा में आने वाले तीन दिनों के मौसम की करें तो यहां भी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो पंजाब में 2 मार्च को भारी बारिश हो सकती है, जबकि हरियाणा में 1 और 2 मार्च को मीडियम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा इन दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं. इन दोनों ही राज्यों में 2 से 3 मार्च को तेज हवाओं के साथ ही आंधी और तूफान की आशंका है. हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है.
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान का हाल
यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी 1 से 2 मार्च के बीच बारिश और कई जगहों पर ओले गिरने का भी अनुमान है. वहीं सेंट्रल महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्से में आज (29 फरवरी) को ही ओले गिर सकते हैं. उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान का भी अनुमान है. यह स्थिति 4 मार्च तक रह सकती है.
बिहार, झारखंड में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार और झारखंड में भी दिखेगा. इन राज्यों में इसका असर 3 मार्च से दिखेगा. दोनों राज्यों में मार्च की शुरुआत बारिश से हो सकती है. इसके अलावा हवाएं भी चल सकती हैं.
ये भी पढ़ें