Weather Update: दिल्ली-हिमाचल-उत्तराखंड में होगी झमाझम बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया हीटवेव का अलर्ट
IMD Weather Forecast: मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि देश के कई राज्यों में बारिश होने वाली है. पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
IMD Weather Update: देश के कई हिस्सों में चिलिचलाती गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग की ओर से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार समेत देश के कई राज्यों में हीववेव की भविष्यवाणी की गई है. इस बीच आईएमडी ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि जम्मू-कश्मीर पर एक साइक्लोनिक सर्कुलर के रूप में पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है.
देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान
आईएमडी के अनुसार दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलर असर पर है. दक्षिण पूर्वी हवाएं (30 से 40 किमी/ प्रति घंटे) बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत की ओर रही है. इन्हीं हवाओं के प्रभाव में अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा में भारी बारिश दर्ज की गई थी और इसी वजह से कई जगहों पर बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
दिल्लीवासियों में मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह दिल्ली वासिसों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली एनसीआर में 4 से 6 मई तक बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि चार मई तक दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश और चार से सात मई तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार नागलैंड, मणिपुर, और त्रिपुरा में दो से तीन मई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जाताई गई है. इन राज्यों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तीन से छह मई के दौरान बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
सिक्किम में एक मई 2024 को छिटपुट ओलावृष्टि दर्ज की गई. एक मई को अरुणाचल प्रदेश और असम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई थी. ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर वॉर्म नाइट की स्थिति बनी रही.
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: 5 साल में कम हो गई मेनका गांधी की नेटवर्थ! 1 करोड़ से ज्यादा का है कर्ज, जानें- कहां से होती है इनकम